Waiting Teachers Digital Protest: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर 15 नवंबर, शुक्रवार को वेटिंग शिक्षकों ने डिजिटल प्रोटेस्ट किया।
#मप्र_वर्ग1_शिक्षक_2023_पद_बढाओ के साथ हजारों ट्वीट होने से ये कुछ ही मिनटों में टॉप 50 के अंदर ट्रेंड करने लगा। बता दें कि वर्ग 1 शिक्षक भर्ती के वेटिंग शिक्षक लंबे समय से पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं।
10 दिन बाद महिलाएं कराएंगी मुंडन
भर्ती में पदों को बढ़ाने के लिए वेटिंग शिक्षक लगातार मोर्चा खोले हुए है। 8 नवंबर को इसे लेकर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन भी हो चुका है, जहां महिला उम्मीदवारों ने थाली बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की थी।
वेटिंग शिक्षकों का डिजिटल प्रोटेस्ट: हैशटैग मप्र वर्ग 1 शिक्षक 2023 पद बढ़ाओ के साथ हजारों ट्वीट, कुछ मिनट में ही ट्रेंड
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/cum0GJT4BE@MPYuvaShakti @NEYU4MP @udaypratapmp @UmangSinghar @CMMadhyaPradesh @jitupatwari @schooledump…
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 15, 2024
इस दौरान महिला उम्मीदवारों ने केस त्यागने की घोषणा की थी। 10 दिनों में महिलाएं भोपाल में वापस आकर विरोध स्वरूप मुंडन करा सकती हैं।
वेटिंग शिक्षकों ने सीएस को लिखा पत्र
डिजिटल प्रोटेस्ट के अंतर्गत वेटिंग शिक्षकों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की है कि वे उनकी मांगों पर ध्यान दें। वेटिंग शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
वेटिंग शिक्षकों की कोशिश है कि वे इस संबंध में मुख्य सचिव से मुलाकात कर सकें। हालांकि सीएस ऑफिस की ओर से अभी कोई समय नहीं मिल सका है।
राजधानी में हो चुके हैं सात बड़े आंदोलन
भर्ती में आधे बैकलॉग के पद हैं। ऐसे में 16 विषयों में आरक्षण हटा देने के बाद अनारक्षित श्रेणी के लिए कोई पद ही नहीं बच रहे हैं। हालत ये है कि 100 में से 90 नंबर लाने वाले उम्मीदवार भी भर्ती से बाहर हैं।
यही कारण है कि लगातार वेटिंग शिक्षक पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं। भर्ती में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर वेटिंग शिक्षकों राजधानी भोपाल में सात बड़े आंदोलन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: हरदा में किसान ने की आत्महत्या: SDM-तहसीलदार की कार्रवाई से था नाराज, परिजन शव लेकर पहुंचे कलेक्टर निवास
20 हजार पद बढ़ाने की मांग
19 अक्टूबर को स्कूल शिक्षा विभाग ने 2900 शिक्षकों को ज्वाइनिंग दी है। बावजूद इसके अब भी प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं। लगातार शिक्षक रिटायर भी हो रहे हैं।
बताया गया कि करीब 35 हजार से अधिक पद अकेले वर्ग 1 में खाली हैं। यही कारण है कि वेटिंग शिक्षक 20 हजार पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर नहीं लगेगा प्रतिबंध: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, ये है पूरा मामला
457 को वेटिंग क्लीयर होने का इंतजार
19 अक्टूबर को भर्ती से जुड़े 2900 से अधिक चयनित शिक्षकों के ज्वाइनिंग लेटर जारी हुए। इस दौरान करीब 457 उम्मीदवार अपात्र हो गए। अब इनकी जगह वेटिंग उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
करीब एक महीने का समय निकलने को आया है, लेकिन अब तक स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की है। नियुक्ति की राह देख रहे उम्मीदवारों ने जल्द वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग की है।