Rajgarh Car Accident: राजगढ़ के AB रोड हाइवे पर कार पलटने पर 7 लोगों की जान बचाने वाले प्लंबर वारिस खान को एक लाख रुपए का इनाम मिलेगा। सीएम मोहन यादव ने वारिस खान से वीडियो कॉल पर बात की और हालचाल जाना।
वारिश खान ने सड़क हादसे में 7 लोगों की बचाई जान, CM मोहन यादव ने बताया MP का गौरव, एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि की घोषणा #WarishKhan #roadaccidents #CMMohanYadav #mpnews @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/pyDoKM3MEM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 14, 2024
मुसीबत में मददगार बने वारिस खान
वारिस खान ने सीएम मोहन को बताया कि वे बाइक से बीनागंज जा रहे थे। तभी सामने आ रही कार दुर्घटनावश खंती में गिर गई। उन्होंने बिना देर किए हाथों से कार के कांच तोड़े और एक-एक करके सभी यात्रियों को बाहर निकाला।
सीएम मोहन बोले- आप मध्यप्रदेश के गौरव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वारिस आपने बहुत अच्छा कार्य किया है। मुसीबत के समय में एक-दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है। आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं।
ये खबर भी पढ़ें: राज्य सेवा परीक्षा 2023: जल्द जारी होगा रिजल्ट, एडवोकेट जनरल ने हाईकोर्ट में दी आयोग की ये जानकारी
15 अगस्त को सम्मानित होंगे साहसी लोग
सीएम मोहन यादव ने सभी कलेक्टर्स को 15 अगस्त के अवसर पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक टली: बदल गई जीतू की नई टीम की पहली मीटिंग की तारीख, PCC चीफ ने बताई वजह