इतनी हाइप के बाद निराश कर गई 350 करोड़ के बजट में बनी 'कंगुवा'!

350 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट में बनी बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म कंगुवा रिलीज हो गई है।

इस फिल्म को सात अलग-अलग  देशों में शूट किया गया है। इस  फिल्म को लेकर लंबे समय से  हाइप चल रही थी।

लेकिन, क्या रिलीज के बाद ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर  उतर पाई है?

कंगुवा की कहानी की बात करें तो ये 2024 और 1070 के बीच की है, जिसमें रोमन लोगों को पांच द्वीपों  में से एक को हड़पना है।

इसमें रोमन का साथ बॉबी देओल देते हैं, जिनकी टक्कर सूर्या से है।

लोगों के मुताबिक कहानी का कॉन्सेप्ट ज्यादा नया नहीं है, फिल्म के पहले 30 मिनट बहुत ही बोरिंग हैं।

हालांकि, एक्टिंग के मामले में सूर्या ने लोगों को खुश किया है। सूर्या दो रोल में नजर आए और कंगुवा का रोल तो बहुत ही शानदार है।

वहीं, बॉबी देओल ने भी अपना किरदार अच्छे से निभाया है। लेकिन, दिशा पाटनी ने फैंस को निराश किया है।