कभी, तब्बू-काजोल के स्पॉट बॉय भी रहे रोहित शेट्ट्री

मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चाओं में हैं।

आज के समय में रोहित की कुल नेटवर्थ करीब 336 करोड़ रुपए है। उनके पास लेम्बोर्गिनी, मासेराटी ग्रैन टूरिज्मो जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं।

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि करोड़ों के मालिक रोहित की एक समय पर सिर्फ 35 रुपए कमाई थी।

पिता स्टंट डायरेक्टर और एक्टर मुद्दू बाबू शेट्टी के गुजरने के बाद रोहित ने परिवार की सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी।

रोहित ने 17 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

रोहित ने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की, जहां उनकी पहली कमाई सिर्फ 35 रुपए थी। 

रोहित ने बताया था कि साल 1995 में आई फिल्म 'हकीकत' की एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियों को प्रेस किया करते थे।

इतना ही नहीं वो उन दिनों काजोल के स्पॉटबॉय भी रह चुके हैं। वहीं, रोहित अपनी सक्सेस का क्रेडिट अजय देवगन को देते हैं।