Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना के विस्तार के बाद 70 बुजुर्ग इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक हफ्ते में इस योजना से 2 लाख से ज्यादा लाभार्थी जुड़ चुके हैं। सबसे ज्यादा केरल के बुजुर्ग इससे जुड़े हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश रहा है। बता दें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY) के तहत अब 70 साल से ज्यादा के बुजुर्ग भी 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई इस घोषणा के एक हफ्ते के भीतर ही 2.16 लाख से अधिक नए लाभार्थी जुड़ गए हैं।
लाभार्थी जोड़ने में एमपी दूसरे नंबर पर
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के विस्तार के बाद केरल से सबसे ज्यादा बुजुर्ग जुड़े हैं। इस योजना के विस्तार में बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है, जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। केरल में बुजुर्गों के लिए लगभग 89,800 कार्ड जारी किए गए हैं, जो इस योजना के तहत सबसे ज्यादा है। मध्य प्रदेश से एक हफ्ते में 53 हजार नए लाभार्थी जुड़े हैं। वहीं तीसरा स्थान सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले नए राज्य उत्तर प्रदेश का है। यहां से 47 हजार नए बुजुर्ग लाभार्थी इस योजना से जुड़े हैं।
योजना के मुख्य बिंदु:
– विस्तार: 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को भी लाभ
– स्वास्थ्य कवरेज: 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
– लाभार्थी: लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों वाले 4.5 करोड़ परिवार
– महिला लाभार्थी: 49 प्रतिशत
– नए लाभार्थी: 2.16 लाख से अधिक जुड़े
यह भी पढ़ें: जनजातीय गौरव दिवस पर खास: झारखंड के जंगलों में विचरण करने वाला लड़का, कैसे बना आदिवासियों का भगवान?
दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना
सरकार का दावा है कि यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जो 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ व्यक्तियों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार 5 लाख रुपये प्रति वर्ष स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है। इस योजना के विस्तार से लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों वाले 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। अब तक, इस योजना के तहत 7.37 करोड़ लाभार्थियों ने अस्पताल में भर्ती होकर उपचार कराया है, जिसमें 49 प्रतिशत महिला लाभार्थी हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड डायबिटीज डे: देश के 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग नहीं जानते कि उन्हें है डायबिटीज, ये लक्षण हैं खतरे की घंटी