Raipur South Assembly By-Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का मतदान संपन्न हो चुका है। निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार, रायपुर दक्षिण में 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, यह आंकड़ा अंतिम नहीं है और चुनाव आयोग कल एक प्रेस कांफ्रेंस करके अंतिम आंकड़ा जारी करेगा।
2023 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग 10 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। 2023 में रायपुर दक्षिण में 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 61.70 प्रतिशत था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के प्रमोशन से जुड़ी अहम खबर: DPI ने प्रमोशन सूची में संशोधन करने का दिया आदेश, पढ़ें पूरी खबर
23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे परिणाम
उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस उपचुनाव में कुल 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान (Raipur South Assembly By-Election) के लिए सार्वजनिक और सामान्य अवकाश की घोषणा की थी।
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने किया मतदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने मतदान किया। उन्होंने लोकतंत्र में हर वोट के महत्व पर जोर दिया और क्षेत्र के मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील की। सुनील सोनी ने अपने परिवार के साथ सदर बाजार स्थित महाराणा प्रताप शासकीय विद्यालय में वोट डाला। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में प्रत्येक वोट का महत्व है, और उन्होंने जनता से भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
जनता इस बार युवा नेतृत्व को चुनने जा रही: कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने भी मतदान किया। उन्होंने अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में वोट डाला। मतदान से पहले आकाश शर्मा ने मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को निष्क्रिय बताते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता इस बार युवा नेतृत्व को चुनने जा रही है।
उनकी पत्नी ने भी इस दौरान कहा कि बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में कोई खास काम नहीं हुआ है। अब जनता की सोच बदल रही है और इस बार युवा को मौका मिलेगा।