Zero Waste Event: MP की इस अनोखी की शादी की हर जगह हो रही चर्चा, शादी में कुल्हड़ में पिलाई चाय-कॉफी
आजकल लोग धूमधाम से शादियां करते हैं…इस दौरान प्लास्टिक, थर्माकोल से लेकर कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है…जिससे पर्यावरण प्रदूषित होने का खतरा बढ़ जाता है…लेकिन, एमपी के एक परिवार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मिसाल पेश की है…नीमच के बाहेती परिवार ने अपने बेटे की शादी समारोह में जीरो वेस्ट इवेंट आयोजित किया…इस आयोजन में किसी भी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्माकोल, डिस्पोजल, पत्तल दोना जैसी पर्यावरण प्रदूषित करने वाली सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया….बल्कि इनकी जगह स्टील बर्तन, चीनी प्लेट, स्टील चम्मच, कांच गिलास जैसी चीजे इस्तेमाल की गईं…बाहेती परिवार ने पानी पीने के लिए भी पीतल, तांबे स्टील के बर्तन का और चाय कॉफी के लिए कुल्हड़ का उपयोग किया…