Indore MY Hospital Fight: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित एमवाय अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के परिजनों ने मंगलवार देर रात डॉक्टरों और सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की है।
इस हमले में 3 डॉक्टर और 2 सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। घटना के बाद डॉक्टरों में भारी आक्रोश (Indore Hospital Fight) है और उन्होंने आरोप लगाया है कि अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की कमी के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
मारपीट पर उतरे परिजन
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हॉस्पिटल में मारपीट की घटना के दौरान वहां मौजूद डॉक्टर ने बताया कि वे शिशु रोग विभाग में कार्यरत हैं। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे वे चेस्ट वार्ड में थे, जब शिशु वार्ड में भर्ती 3 साल के बच्चे शिवांश के परिजन दीपक और प्रदीप सोलंकी ने बच्चे (Indore Hospital Fight) की तबीयत को लेकर उनसे बहस शुरू कर दी।
डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे हिंसक हो गए। जब सुरक्षा गार्ड को बुलाया गया, तो परिजनों ने गार्ड के साथ भी झगड़ा शुरू कर दिया और अपशब्दों का प्रयोग किया। डॉक्टरों द्वारा ऐसा करने से मना करने पर वे मारपीट पर उतर आए।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार का स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा: इस दिन खाते में आएंगे 25 हजार, प्रदेश में खुलेंगे MBBS के 3 नए कॉलेज
डॉक्टरों ने दी जानकारी
डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के परिजनों के साथ आई महिलाओं ने भी महिला गार्ड के साथ मारपीट की। जब उन्हें अपशब्द कहने से रोका गया तो दो व्यक्तियों ने डॉक्टरों (Indore Doctor Assault Video) पर हमला कर दिया।
अन्य डॉक्टर जब बचाव के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। बाद में महिला गार्ड और अन्य पुरुष गार्डों को भी पीटा गया। स्थिति बिगड़ते देख जूनियर डॉक्टर्स ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। इस बीच एमवाय चौकी और संयोगितागंज पुलिस को भी सूचना दी गई।
पुलिस ने दर्ज की FIR
आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तो वहां सभी डॉक्टर हंगामा कर रहे थे और अटेंडर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज की तब जाकर डॉक्टरों का गुस्सा शांत हुआ और वे अपने काम पर लौट आए। इस घटना के विरोध में आज जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।
संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिकायत डॉ. श्वेतांक सोनी, निवासी ब्लू डायमंड अपार्टमेंट, पलासिया ने दर्ज कराई है। पुलिस ने दीपक पुत्र (Indore Doctor Assault Video) गोरेलाल सोलंकी, प्रदीप पुत्र गोरेलाल सोलंकी और उनके साथियों पर मारपीट का केस दर्ज किया है।
दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों ने डॉ. श्वेतांक, डॉ. सांची पुत्र संतोष, डॉ. केशव पुत्र राजेंद्र अग्रवाल, गार्ड राधा पति अरुण जोशी और एक अन्य गार्ड के साथ मारपीट की थी।