CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में जवानों के लगातार एक्शन से नक्सली बौखलाए हुए हैं। ऐसे में वे अब निर्दोश ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं। बीजापुर में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में युवक माड़वी दुलारु की बेरहमी से हत्या कर दी।
दरअसल, बीजापुर में सुरक्षाबलों (CG Naxal Attack) के लगातार बढ़ते दबाव से नक्सली बैकफुट पर हैं। अबूझमाड़ एनकाउंटर के बाद से नक्सली किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं। नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भी सक्रिय है। यह लगाातर IED बम लगाकार जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। हालांकि हमारे जवान नक्सलियों के हर मंसूबे को नाकाम कर रहे हैं।
गोपनीय सैनिक का काम करने का आरोप
जनअदालत लगाकर नक्सलियों (CG Naxal Attack) ने की ग्रामीण की हत्या। सोमवार को जांगला इलाके में नक्सलियों ने जनअदालत लगाई थी। माटवाड़ा निवासी माड़वी दुलारू पर पुलिस के लिए गोपनीय सैनिक का काम करने का आरोप था। इसी के शक पर युवक की हत्या कर दी गई है। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या कर दी। जांगला थानाक्षेत्र का यह पूरा मामला है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
23 सालों में इतने ग्रामीणों को प्रदेश में मारा गया
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों (CG Naxal Attack) ने सैकड़ों ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। पिछले 23 सालों की बात करें तो इस दौरान बस्तर में 81 ग्रामीणों को मार दिया। दंतेवाड़ा में 344 को मौत के घाट उतार दिया। इसी तरह कांकेर में 242 लोग, बीजापुर में 783 लोग, नारायणपुर में 166 लोग, कोंडागांव में 27 लोग और सुकमा में 132 निर्दोष लोगों को माओवादियों ने मौत के घाट उतार दिया।
ये खबर भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 16 नवंबर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रायपुर से गुजरने वाली 25 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट
पुलिस फोर्स ने 3 नक्सलियों को किया अरेस्ट
इधर बीजापुर में ही पुलिस फोर्स (CG Naxal Attack) को बड़ी सफलता मिली है। जहां विस्फोटक के साथ 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। माओवादियों को नैमेड के राणापारा से गिरफ्तार किया है। इसके बाद नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया। इनमें सोनू ओयाम, सन्नू लेकाम और मांडू हपका हैं। ये प्रचार -प्रसार सामग्री, विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ाए हैं। पकड़े गए माओवादी के विरुद्ध थाना नेमेड में वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: CG By Election: हनुमान मंदिर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा, पूजा अर्चना के बाद किया मतदान