Gold Silver Price Today 13 November: भारत में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गयी है. इस मौके पर सभी लोग शादियों के लिए सोने की खरीददारी करते हैं. हाल ही में सोने और चांदी के भाव में लगातार गिरावट हो रही है.
बता दें विश्व में जियोपॉलिटिक्स के कारण गोल्ड-सिल्वर के रेट में गिरावट हो रही है. सोना खरीदने वालों के लिए ये राहत भरी बात है. मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,940 रुपए (2.52%) घटकर 74,900 रु/10 ग्राम रही.
यह इस साल सोने की कीमत में एक दिन की दूसरी बड़ी गिरावट है.
भारत में क्या सोने के भाव
देश में आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 75,070 रूपए पर आगया है. साथ ही 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड का भाव 7,507 हो गया है. बात करें 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 68,814 रूपए है.
पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते सोने के भाव में करीब 2.3 फीसदी की गिरावट हुई है. बीते 10 दिनों में महंगे मेटल के दाम में 4.8 प्रतिशत की गिरावट हुई है. चांदी 89,440 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने के भाव
मुंबई-13 नवंबर गोल्ड-सिल्वर रेट
सोना (24 कैरेट)- आज Rs 75,070 रूपए प्रति 10 ग्राम, 12 नवंबर को 75,470 रूपए प्रति 10 ग्राम और 6 नवंबर को 76,840 रूपए प्रति 10 ग्राम
चांदी – आज Rs 89,440 रूपए प्रति किलोग्राम, 12 नवंबर को 89,300 रूपए प्रति किलोग्राम और 6 नवंबर को 91,050 रूपए प्रति प्रति किलोग्राम
कोलकाता-13 नवंबर गोल्ड-सिल्वर रेट
सोना (24 कैरेट)- आज 74,970 रूपए प्रति 10 ग्राम, 12 नवंबर को 75,370 रूपए प्रति 10 ग्राम और 6 नवंबर को 76,730 रूपए प्रति 10 ग्राम
चांदी – आज Rs 89,320 रूपए प्रति किलोग्राम, 12 नवंबर को 89,180 रूपए प्रति किलोग्राम और 6 नवंबर को 90,930 रूपए प्रति प्रति किलोग्राम
दिल्ली-13 नवंबर गोल्ड-सिल्वर रेट
सोना (24 कैरेट)- आज 74,940 रूपए प्रति 10 ग्राम, 12 नवंबर को 75,340 रूपए प्रति 10 ग्राम और 6 नवंबर को 76,700 रूपए प्रति 10 ग्राम
चांदी – आज Rs 89,280 रूपए प्रति किलोग्राम, 12 नवंबर को 89,150 रूपए प्रति किलोग्राम और 6 नवंबर को 90,890 रूपए प्रति प्रति किलोग्राम
चेन्नई -13 नवंबर गोल्ड-सिल्वर रेट
सोना (24 कैरेट)- आज 75,290 रूपए प्रति 10 ग्राम, 12 नवंबर को 75,710 रूपए प्रति 10 ग्राम और 6 नवंबर को 77,060 रूपए प्रति 10 ग्राम
चांदी – आज Rs 89,700 रूपए प्रति किलोग्राम, 12 नवंबर को 89,550 रूपए प्रति किलोग्राम और 6 नवंबर को 91,310 रूपए प्रति प्रति किलोग्राम
13 दिन में सोना ₹ 4,681/10 ग्राम सस्ता
पिछले दो हफ्तों में 24 कैरेट सोना 4,681 रुपये (6%) प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है, जबकि बीते दो दिनों में यह 2,061 रुपये प्रति 10 ग्राम और कम हुआ है। इस साल अब तक सोने में 18.43% और चांदी में 20.24% की तेजी देखी गई है.