इस वजह से सलमान की दुल्हन नहीं बन पाईं जूही
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं।
आज एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनसे जुड़े एक किस्से के बारे
में जानते हैं।
चुलबुले अंदाज से जूही ने फैंस के अलावा सलमान खान के दिल में भी जगह बना ली थी।
एक वक्त ऐसा था जब सलमान, जूही चावला से शादी करना चाहते थे, लेकिन जूही के पिता ने सलमान
का प्रपोजल ठुकरा दिया था।
इस बात का खुलासा सलमान ने खुद एक इंटरव्यू में किया था।
उसके बाद जूही ने अपने से सात साल बड़े, मेहता ग्रुप के मालिक
जय मेहता से शादी की।