MP Congress Working Committee Meeting: मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्य कारिणी के गठन के बाद पहली बार 19 और 20 नवंबर को कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। लेकिन, इस बैठक का पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने विरोध जताया है।
राजा पटेरिया ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी राजीव सिंह को एक पत्र लिखकर पूछा है कि बैठक के लिए मिले आमंत्रण में बैठक का एजेंडा शामिल नहीं है।
उनका कहना है कि बिना विषयों की जानकारी दिए इतनी बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानीय नेताओं को बुलाना उचित नहीं है।
MP Congress Meeting: 19 और 20 नवंबर को 2 पालियों में होनी है बैठक
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह के मुताबिक मप्र कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक का एजेंडा अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि, बैठक 19 नवंबर और 20 नवंबर को 2 पालियों में होना तय हुआ है।
19 नवंबर को पहली पाली में स्थाई आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों की संयुक्त बैठक होनी है।
वहीं दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से होगी, जिसमें सभी प्रदेश पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद 19 नवंबर के अलावा 20 नवंबर को भी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी।
दोनों दिनों की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव व मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढें: आधार कार्ड में लिखी उम्र नहीं मानी जाएगी सही: आयु नहीं पहचान का दस्तावेज है कार्ड, MP हाईकोर्ट ने दिया जरूरी आदेश