Mathura Refinery Fire: उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्लांट में आग लग गई। इसमें 10 लोग झुलस गए, चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी के अंदर टेस्टिंग के दौरान ए बीयू प्लांट में अचानक आग लग गई। जिससे करीब 10 लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गए। हादसे की वजह फर्निश लाइन हीट होना बताया जा रहा है। झुलसे लोगों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपचार के लिए इन्हें सिटी हॉस्पिटल एवं दिल्ली मेट्रो भेज दिया है।
कैसे लगी आग ?
सूत्र बताते हैं रिफाइनरी (Mathura Refinery Fire) में शट डाउन के दौरान खराब उपकरणों को रिपेयर कर टेस्टिंग की जा रही है। इसी प्रक्रिया में रिफाइनरी के ए बीयू प्लांट में काम चल रहा था, तभी अचानक फर्निश पाइप लाइन हीट होने के चलते फट गई। इस दौरान वहां कार्य कर रहे कर्मचारी आग की चपेट में आ गए। हादसे में दस लोग घायल होने की खबर है, इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इनकी हालत गंभीर
रिफाइनरी (Mathura Refinery Fire) प्रशासन ने गंभीर रूप से झुलसे हरिशंकर, इरफान, अजय शर्मा, राजीव कुमार को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां उनकी गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टर्स ने दिल्ली स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।
विस्फोट की आवाज से दहला इलाका
रिफाइनरी प्लांट (Mathura Refinery Fire) में धमाका इतना तेज हुआ कि पूरा इलाका दहल गया और धमाके की आवाज से आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
हॉस्पिटल प्रबंधन के मुताबिक, देर रात इरफान अहमद को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वह बुरी तरह से झुलस गए हैं। उनके परिजन भी एंबुलेंस के साथ दिल्ली भेजे गए हैं।
अस्पताल पहुंचे घायल अजय के भाई पुष्पराज ने कहा – हमें हादसे के बारे में बताया गया। अंदर जाने नहीं दिया गया है। हादसा कैसे हुआ, कब हुआ? इस बारे में कुछ पता नहीं है।
फिलहाल, हादसे को लेकर हर कोई जानना चाहता है, मगर रिफाइनरी की तरफ जो लोग अस्पताल में मौजूद हैं, वह हादसे को लेकर बात करने से मना कर रहे हैं।
PRO ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
मथुरा रिफाइनरी (Mathura Refinery Fire) की जनसंपर्क अधिकारी (PRO) रेणु पाठक ने कहा, रिफाइनरी को शट डाउन के बाद दोबारा चलाना होता है। इस दौरान मदर यूनिट में एक छोटा ब्लास्ट हुआ। इस यूनिट को ABU कहते हैं। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। 2 लोग 50% से कम झुलसे हैं। 2 लोग 20% झुलसे हैं। 3 लोगों को अपोलो भेजा गया है। 5 लोगों को हमारी यूनिट के अंदर बने हॉस्पिटल में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
मथुरा रिफाइनरी में लगी आग की तस्वीरें-
खबर अपडेट हो रही है…