Vidhan Sabha Shitkalin Satra: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 5 दिनों तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस सत्र में नए विधायकों की शपथ, अनुपूरक बजट पेश किए जाने के अलावा सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी पास करा सकती है। वित्त विभाग ने पहले ही सभी विभागों से जानकारी मांगी थी। तैयारियां शुरू हो गई हैं।
16 दिसंबर से शुरू होगा सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान तीन नए विधायक शपथ लेंगे, जिनमें अमरवाड़ा से कमलेश प्रताप शाह, विजयपुर और बुधनी के उपचुनाव में विजयी प्रत्याशी शामिल हैं। इन तीनों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है।
अनुपूरक बजट हो सकता है पेश
मध्य प्रदेश सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश कर सकती है, जिसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे थे। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस सत्र में अनुपूरक बजट पेश कर सकते हैं। इसके अलावा, सरकार 3-4 विधेयकों को भी पास करवा सकती है। विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजों का भी असर सत्र पर पड़ेगा।
3 नए विधायकों की शपथ
शीतकालीन सत्र में उपचुनाव में चुने जाने वाले नए विधायकों की शपथ होगी। जिसमें अमरवाड़ा विधानसभा के कमलेश शाह और बुधनी वियपुर सीट से जीतकर आने वाले विधायकों की शपथ होगी।
यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद अदीब का विवादित बयान: कहा- हुकूमत को हमारा एहसान मानना चाहिए, नहीं तो पाकिस्तान लखनऊ तक होता