Shah Rukh Khan Death Threat: अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां छत्तीसगढ़ के पंडरी इलाके में मुंबई पुलिस ने दबिश दी। जहां से आरोपी फैजान खान को गिरफ्तार किया है। फैजान पर 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस को कॉल कर शाहरुख खान से 50 लाख की फिरौती मांगे जाने का आरोप है। इतना ही नहीं फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। मुंबई पुलिस थोड़ी देर में फैजान को कोर्ट में पेश करने वाली है।
जानकारी मिली है कि उक्त आरोपी वकील ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Death Threat) की एक फिल्म के डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई थी। डायलॉग में शाहरुख ने कहा था कि हिरण को पकाकर खा लें, उन्हें हिरण का शिकार करने में बहुत आनंद मिलता है। फैजान ने इस डायलॉग की शिकायत मुंबई और जोधपुर में की, इसमें बताया था कि हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है और इस डायलॉग से उनकी आस्था को ठेस लगी है।
प्रोफेशनल वकील हैं फैजान
जानकारी के अनुसार फैजान (Shah Rukh Khan Death Threat) के परिजनों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस उन्हें अचानक पंडरी थाना लेकर गई हैं। फैजान कोई चोर नहीं है, वह प्रोफेशनल वकी हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी बातों को सबके सामने प्रस्तुत किया था।
फैजान की जान को खतरा
परिजनों ने जानकारी दी कि 2 तारीख को फैजान (Shah Rukh Khan Death Threat) का मोबाइल गुम हो गया था। उन्होंने कोई धमकी नहीं दी। इस मामले के सामने आने के बाद परिजन डरे हुए हैं। परिजनों का कहना है कि फैजान को जान का खतरा बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि शाहरुख के करोड़ों फैंस हैं। ऐसे में कोई फैंस आक्रोशित होकर हमला कर सकता है। परिजनों का आरोप है कि फैजान सालों से वकालत कर रहे हैं, वह कोई मुजरिम नहीं है, जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
बांद्रा पुलिस स्टेशन नहीं गए फैजान
इस मामले में फैजान को मुंबई (Shah Rukh Khan Death Threat) पुलिस ने 7 नवंबर को नोटिस भेजा था। इसमें 11 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन उपस्थित होने के लिए कहा गया था। जहां वकील से पूछताछ की जाना थी, लेकिन वे नहीं पहुंचा। इसके कारण 12 नवंबर मंगलवार को पुलिस ने अरेस्ट किया है। मुंबई पुलिस अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जाने की तैयारी में है।
14 नवंबर को बलाया बुंबई
जानकारी के अनुसार पुलिस को वकील (Shah Rukh Khan Death Threat) फैजान ने जानकारी दी कि उसका मोबाइल 2 नवंबर को कहीं गुम हो गया था। मोबाइल की गुमशुदगी की शिकायत 4 नवंबर को खम्हारडीह थाने में की। इस शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन पर 5 नवंबर को फोन आया।
जिसमें शाहरुख खान को 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में फैजान ने पहले मोबाइल गुम होने की शिकायत की कॉपी दिखाई थी, इसके बाद पुलिस ने छोड़ दिया गया था। अब दोबारा से पूछताछ के लिए मुंबई 14 नवंबर को बुलाया है।
ये खबर भी पढ़ें: देहरादून में भीषण सड़क हादसा: कंटेनर से टकराकर पेड़ में घुस गई कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
किंग खान की फिल्म की इस रील पर थी आपत्ति
वकील फैजान ने जानकारी दी कि सोशल (Shah Rukh Khan Death Threat) मीडिया के माध्यम से एक वायरल रील देखी। यह रील शाहरुख खान की 1994 में आई फिल्म अंजाम की थी। इस रील में वह हाथों में बंदूक थामा है, हिरण का शिकार कर लौट रहे हैं। इस दौरान वह अपने नौकर हरि सिंह को बता रहे हैं कि गाड़ी में एक हिरण पड़ा है, उसे पकाकर खा लो। इस पर एक अभिनेत्री शाहरुख को बेगुनाह जानवरों न मरने की बात कहती है। इस पर शाहरुख जवाब देते हैं कि उन्हें ऐसा करने में बहुत मजा आता है।
ये खबर भी पढ़ें: हैदराबाद घूमने का बनाएं प्लान: आज ही बुक करें सस्ता IRCTC टूर पैकेज, खाने और रहने की सुविधा फ्री, जानें डिटेल्स