MP News: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं में गोलीबारी की खबर है। पहली घटना ग्वालियर में हुई, जहां छह लोगों ने एक व्यापारी पर गोलियां बरसाईं। दूसरी घटना नर्मदापुरम में हुई, जहां एक युवक ने एक युवती को गोली मार दी। ये दोनों घटनाएं मध्य प्रदेश में अपराध की बढ़ती दर को दर्शाती हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटनाओं के पीछे के कारणों और आरोपियों की पहचान के लिए आगे की जांच की जा रही है।
ग्वालियर में व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
ग्वालियर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी सुनील गुर्जर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। घटना सोमवार शाम शताब्दीपुरम इलाके में हुई। सुनील के सीने पर 4 और पीठ पर 2 गोलियां लगीं। आरोप बदमाश पुष्पेंद्र भदौरिया और उसके साथियों पर है। पुलिस और एसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे, फोरेंसिक एक्सपर्ट ने जांच शुरू की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पैसे के लेन देन का मामला
प्रॉपर्टी कारोबारी सुनील गुर्जर की हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद में हुई। सुनील का बदमाश पुष्पेंद्र भदौरिया और उसके साथियों से पुराना विवाद था। सोमवार को सुनील पुष्पेंद्र के घर पैसे लौटाने की बात करने गया था, जहां विवाद हुआ और पुष्पेंद्र ने लाइसेंसी राइफल से सुनील पर गोलियां बरसा दीं। मृतक के भाई विशंभर गुर्जर ने बताया कि हत्याकांड में 6 लोग शामिल हैं, जिनमें पुष्पेंद्र, देवेंद्र, राहुल भदौरिया सहित अन्य हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नर्मदापुरम में युवक ने युवती को गोली मारी
नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में एक युवक ने युवती को अज्ञात कारणों से गोली मार दी। युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने युवती के बयान लिए, जिसमें उसने उत्तर प्रदेश के ललितपुर के नमन रैकवार पर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की 9 ट्रेनें कैंसिल: रायपुर के नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम, 15-18 नवंबर तक नहीं चलेंगी लोकल गाड़ियां
प्रेम प्रसंग के मामले की आशंका
नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में एक 20 वर्षीय युवती को अज्ञात कारणों से पेट में गोली मारी गई। एसडीओपी राजू रजक ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला लगता है। युवती की हालत स्थिर है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में उपचुनाव: PCC चीफ जीतू पटवारी को नहीं मिला पूर्व सीएम कमलनाथ का साथ, अकेले किया प्रचार