CG Elephant Death: मध्य प्रदेश में अब 11 हाथियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद से हाथियों के संरक्षण को लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार सक्रिय हो गई है।
इसी बीच छत्तीसगढ़ (CG Elephant Death) में फिर से एक हाथी का शव बलरामपुर जिले के मुरका गांव के जंगल में मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी करंट लगने से तीन हाथियों की मौत हो चुकी है। अब तक चार हाथियों की मौत के मामले सामने आए हैं।
एक दिन पहले ही किया था ट्रेस
बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम के द्वारा कल ही इस हाथी (CG Elephant Death) को ट्रेस किया था। जबकि आज उसका शव मुरका गांव के जंगल में मिला। इस हाथी की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। मौत का कारण अज्ञात है। वहीं वन अमला मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गया है। यह घटना बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल में घटी है।
ये खबर भी पढ़ें: Children’s Unique Day Gift Ideas: ये चीजें बच्चों के चेहरों पर लाएंगीं मुस्कान, यादगार बनेगा तोहफा
एक ही परिवार के तीन हाथी गवां चुके जान
मालूम हो कि बीते 26 अक्टूबर को रायगढ़ जिले के तमनार रेंज में तीन हाथियों (CG Elephant Death) को करंट लग गया था। बताया जा रहा है कि ये एक ही परिवार के हाथी थे, जिनको करंट लग गया था। इसके बाद उनकी मौत हो गई है। इस घटना पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर CSPDCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और ऊर्जा विभाग के सचिव से जवाब तलब किया था।
ये खबर भी पढ़ें: कोंडागांव NH 30 बड़ा हादसा: दो ट्रक आपस में भिड़े, वाहनों के उड़े परखच्चे; तस्वीर में देखिये कैसे बचे ड्राइवर