Salman-Shahrukh से आगे निकले कार्तिक, सिंघम अगेन को भी पछाड़ा
कार्तिक आर्यन की फिल्म‘भूल भुलैया 3’ 200 करोड़ के आसपास का डोमेस्टिक कलेक्शन कर चुकी है।
इस फिल्म के साथ ही अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज हुई थी, जिसे उन्होंने पीछे छोड़ दिया है।
भूल भुलैया 3 ने सिर्फ ‘सिंघम अगेन’ को ही नहीं बल्कि शाहरुख खान की डंकी और सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
डंकी ने दूसरे वीकेंड में 27 करोड़ और किसी का भाई किसी की जान ने 10
करोड़ की कमाई की थी।
वहीं, सिंघम अगेन ने दूसरे वीकेंड का डोमेस्टिक कलेक्शन लगभग 33 करोड़ है।
भूल भुलैया 3 ने सेकंड वीकेंड में
41 करोड़ की कमाई कर ली। ऐसे
में अजय की सिंगम अगेन पर भी नजरें टिकी हैं।