Tribal Pride Day: भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी। इस खास मौके पर राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई, बिहार से वर्चुअल रूप से जुड़कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर रायपुर समेत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रधानमंत्री बिहार से करेंगे समारोह का वर्चुअली शुभारंभ
आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के शुभारंभ का लाइव प्रसारण पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों में दोतरफा संवाद (Two Way Connectivity) के साथ किया जाएगा, जबकि अन्य जिलों में केवल प्रसारण होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन जमुई, बिहार से समारोह का शुभारंभ करेंगे और संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में केंद्र और राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधि और जनजातीय समुदाय के सदस्य आमंत्रित होंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें भाग लें।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया जाएगा सम्मानित
इस अवसर पर स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा और उनके वंशजों को भी सम्मानित किया जाएगा। पीएम जनमन योजना और “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के तहत ग्राम, विकासखंड और जिला स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
साथ ही 15 से 26 नवंबर, 2024 तक सभी चिन्हित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन होगा, जहां वन अधिकार अधिनियम, पेसा अधिनियम, सतत विकास लक्ष्य और जनजातीय इतिहास पर चर्चा की जाएगी।
छात्रावासों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएं
जनजातीय गौरव दिवस के दौरान जिला, विकासखंड स्तर और छात्रावासों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा आश्रम, छात्रावास और एकलव्य विद्यालयों में खेलकूद, निबंध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, छात्रवृत्ति के बारे में जागरूकता, कैरियर काउंसलिंग, चित्रकला और जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा।
इसके साथ ही 15 से 26 नवंबर तक जिला स्तर पर सामाजिक, आर्थिक विकास, आजीविका, उद्यमिता, कला-संस्कृति, शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य और जीवनशैली पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत गतिविधियों में जन जागरूकता शिविर, विकास प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।