JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन मई 2025 में किया जाएगा। इसी बीच आईआईटी कानपुर (JEE Advanced 2025) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई 2025 के लिए पात्रता मानदंड जारी किए हैं। इसमें एक तरफ JEE एडवांस्ड देने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। वहीं, दूसरी तरफ IIT में प्रवेश छोड़ने वालों के लिए बुरी खबर है।
दरअसल, नई गाइडलाइन के अनुसार अब कुल मिलाकर 3 अटेप्ट (JEE Advanced 2025) छात्रों को मिलेंगे। वहीं, आइआइटी और एनआइटी जैसे शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए कराई जाने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा में उन स्टूडेंट्स को मौका नहीं मिलेगा, जिन्होंने पहले किसी आइआइटी (IIT) में प्रवेश सीट आवंटन के बाद शिक्षा ग्रहण नहीं की है।
आइआइटी (JEE Advanced 2025) में पहले से सीट आवंटित करा चुके उम्मीदवारों को जेईई मेन (JEE Mains) में शामिल होने का मौका मिलेगा या नहीं, इस बारे में प्रवेश अर्हता नोटिस (Entry Qualification Notice) में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। इस साल के जेईई मेन और एडवांस्ड कराने वाले आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जिन छात्रों ने किसी आइआइटी में साल 2024 में प्रिपरेटरी कोर्स ज्वाइन किया है, उन्हें जेईई एडवांस्ड में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। वहीं, अलग-अलग विषयों के ओलंपियाड में रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स को सीधे एडमिशन दिया जाएगा।
NTA ने JEE मेन 2025 के लिए जारी किए दिशानिर्देश: इन उम्मीदवारों को मिलेगा 1 घंटा अधिक समय
बता दें कि जेईई मेंस और एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced 2025) में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए पांच अर्हताएं तय की गई हैं। जिसके तहत उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से पहले का नहीं होना चाहिए।
जेईई-एडवांस्ड में अब तीन अटेम्प्ट दे सकेंगे छात्र
The Indian Institute of Technology Kanpur (IITK) will conduct the Joint Entrance Examination (Advanced) 2025, with detailed eligibility criteria now officially announced. The eligibility guidelines define specific requirements for Indian nationals, Overseas Citizens of India…
— IIT Kanpur (@IITKanpur) November 7, 2024
इस बार स्टूडेंट्स तीन साल में तीन बार जेईई-एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced 2025) में शामिल हो सकेंगे। बता दें कि अब तक जेईई-एडवांस्ड के लिए सिर्फ दो अटेम्पट दिए जाते थे।
कानपुर में होगी परीक्षा
जेईई एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) में भाग लेने के लिए छात्रों को B.E./B.Tech के पेपर में टॉप 2 लाख 50 हजार रैंक में आना होगा। इस बार परीक्षा IIT कानपुर में आयोजित करवाई जा रही है।