Umang Singhar Allegation BJP: विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 2020 में कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन के दौरान भाजपा ने उन्हें 50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था और कहा था कि अगर वह यह राशि ले लें तो उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया जाएगा।
सिंघार ने विजयपुर उपचुनाव को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव लड़ रहे हैं और वन विभाग के उपसचिव किशोर कान्याल को कलेक्टर बना कर भेजा गया है।
इससे यह सवाल उठता है कि निष्पक्ष चुनाव कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा बिना प्रशासनिक मशीनरी के चुनाव लड़ेगी, तो उसे निश्चित रूप से हार का सामना करना पड़ेगा।
उमंग सिंघार ने लगाए आरोप
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तीखा हमला (Opposition leader Umang Singhar) बोला और उनका नाम “मौन यादव” रखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंदिर-मस्जिद की बात तो करते हैं, लेकिन विकास के मुद्दे पर चुप रहते हैं।
सिंघार ने आरोप लगाया कि मोहन यादव के कार्यकाल में 100 करोड़ के काम 200 करोड़ में हो रहे हैं, क्योंकि वह घोटालों पर चुप रहते हैं और इस बारे में कोई चर्चा नहीं करते।
इसके अलावा सिंघार ने जबलपुर बरगी परियोजना का उदाहरण देते हुए कहा कि यह 600 करोड़ की योजना कमलनाथ सरकार के समय मंजूर हुई थी, लेकिन अब सिंचाई विभाग ने इसे 1300 करोड़ में करा लिया है। उन्होंने इसे सीधे तौर पर घोटाला बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार के नियंत्रण में यह घोटाला हुआ है।
यह भी पढ़ें- EPFO ने दी पेंशनर्स को बड़ी सुविधा: अब चेहरे से भी हो सकेगा वेरिफिकेशन, नहीं होगी बायोमैट्रिक डाटा की जरूरत
भाजपा प्रशासनिक मशीनरी ने लड़ रही चुनाव- सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा पर आरोप लगाया कि (Opposition leader Umang Singhar) वह निष्पक्ष चुनाव नहीं लड़ रही है। उन्होंने कहा, “अगर भाजपा में हिम्मत है तो वह बिना प्रशासनिक मशीनरी के चुनाव लड़कर दिखाए।”
सिंघार ने आरोप लगाया कि विजयपुर उपचुनाव में वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव लड़ रहे हैं और शासन ने वन विभाग के उप सचिव किशोर कान्याल को कलेक्टर बना कर भेजा है, जिससे निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग इस मामले में खामोश है। इसके अलावा सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा उपचुनाव से पहले लाड़ली बहनाओं को तीन हजार रुपए देने की घोषणा का उल्लेख करते हुए सवाल उठाया कि चुनाव आयोग इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।
दिल्ली से चल रही रही मध्य प्रदेश सरकार- उमंग
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश की “डबल इंजन सरकार” पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार दिल्ली में बैठकर ही चलती है, जबकि मध्यप्रदेश में कुछ भी नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कोई ठोस काम नहीं हो रहा है और दिल्ली से ही सरकार चल रही है।
यह भी पढ़ें- लेडी अफसर ने दिया हाईकोर्ट वकील को धक्का: राजधानी में हेल्थ डायरेक्टर से 19 करोड़ की कुर्की कराने आए थे वकील