Unique Punishment by BJP MLA: मध्य प्रदेश के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार विधायक प्रदीप पटेल ने मऊगंज के गुटखा खाने वाले युवकों को अनोखी सजा दी है.
इतना ही नहीं इन युवकों को मिल रही सजा को सभी गांव वालों को उठाना (Mauganj BJP MLA) पड़ रहा है. बता दें मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने पहले भी नशे के खिलाफ पुलिस की निष्क्रियता और बढ़ रहे अपराधों को लेकर एडिशनल एसपी के सामने दंडवत प्रणाम किया था.
लेकिन अब विधायक द्वारा मऊगंज के गुटखा, नशा करने वालों के खिलाफ अनोखा फरमान सुनाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
गांव के युवकों को दी अनोखी सजा
दरअसल गांव में ख़राब बिजली ट्रांसफार्मर की शिकयत लेकर विधायक के (MP BJP MLA Pradeep Patel) पास जनता दरबार में युवक पहुंचे थे. इस दौरान अधिकांश युवक गुटखा चबा रहे थे. अपनी आखों के सामने गुटखा चबा रहा था. इस बात पर विधायक प्रदीप पटेल को गुस्सा आ गया.
जिसके बाद विधायक ने ट्रांसफार्मर लगवाने के बजाय गुटखा छोड़ने का आदेश दे दिया. इसके बाद बस फिर क्या था, मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने आदेश सुनाते स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि जब तक यह युवक गुटखा खाना नहीं छोड़ेगा, तब तक गांव में नया ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें: MP High Court: लोहारीडीह हत्या कांड में बेंच का निर्णय, शिवप्रसाद साहू के कंकाल का दोबारा होगा पीएम
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधिकारी के सामने साष्टांग दंडवत कर रहे थे. बताया गया कि वे नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे. यह पहली बार नहीं है जब उनका कोई वीडियो वायरल हुआ हो.
कभी वे यात्री बस में सफर करते नजर आते हैं, तो कभी मोटरसाइकिल पर सफर करते हुए. इतना ही नहीं, अपनी ही सरकार के शासन और प्रशासन के खिलाफ धरना देना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है.