CG News: बिलासपुर से लगे सीपत क्षेत्र के पंधी और खजूरी स्थित सरकारी-प्राइवेट जमीन से प्रशासन ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाया। यहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर डेयरी बना ली थी। जिस पर बिलासपुर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई से सरकारी और प्राइवेट जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच ने कर लिया था कब्जा
जानकारी के मुताबिक सीपत क्षेत्र के पंधी और खजूरी में सड़क किनारे स्थित सरकारी जमीन पर पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास और नरेन्द्र दास ने कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने कलेक्टर अवनीश शरण को की थी। जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम अमित सिन्हा को रिकार्ड दुरुस्त करने का आदेश दिया। साथ ही सरकारी और प्राइवेट जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए (CG News) कहा।
प्रशासन का चला बुलडोजर
कलेक्टर के आदेश पर सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने सरकारी जमीन के साथ ही निजी जमीन का सीमांकन कराया। जिसके बाद अवैध रूप से बनाए गई बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया (CG News) गया।
निजी जमीन पर बनी अवैध डेयरी को भी किया ध्वस्त
अफसरों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान पंधी-खजुरी स्थित सड़क से लगी सरकारी जमीन पर पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास और नरेन्द्र दास ने सांठगांठ कर पहले जमीन को संस्था के खाते में चढ़वा लिया था। जिसके बाद उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। शिकायत के बाद कलेक्टर आदेश पर सुनवाई की गई और मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा ने सरकारी जमीन को शासन के खाते में चढ़ाने का आदेश (CG News) दिया।
ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में खुलासा: मारे गए 38 नक्सलियों से बरामद किए हथियार, जवानों से लूटे थे हथियार
पांच एकड़ जमीन को कराया मुक्त
साथ ही एसडीएम ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया। जिस पर मंगलवार को सरकारी जमीन के साथ ही कोर्ट के आदेश पर संजय दुआ की खसरा नम्बर 89/5,89/8 और 89/9 की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए डेयरी को भी ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान करीब पांच एकड़ जमीन को कब्जे से मुक्त कराया (CG News) गया।
ये भी पढ़ें: कोरबा में भिड़े पुलिसवाले: थाना परिसर में हुई जमकर मारपीट, एसपी ने की दोनों के खिलाफ कार्रवाई