Jammu & Kashmir Vidhan Sabha: जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर आज (7 नवंबर) जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे (J&K Vidhan Sabha) के बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी। इस दौरान स्पीकर ने कहा कि जो वेल में आए उनको बाहर निकालो। ऐसे में मार्शलों ने कुछ बीजेपी विधायकों को विधानसभा से बाहर निकाल दिया।
दरअसल, इस हंगामे (J&K Vidhan Sabha) की शुरुआत इंजीनियर रशीद के भाई और लंगोट से विधायक खुर्शीद अहमद के एक पोस्टर के लहराने से हुई। बीजेपी विधायकों के बीच पोस्टर को लेकर हुई ये खींचतान देखते ही देखते धक्का-मुक्की में बदल गई।
#WATCH | Srinagar: Ruckus and heated exchange of words ensued at J&K Assembly after Engineer Rashid's brother & Awami Ittehad Party MLA Khurshid Ahmad Sheikh displayed a banner on the restoration of Article 370. BJP MLAs objected to the banner display.
(Earlier visuals) pic.twitter.com/VQ9nD7pHTy
— ANI (@ANI) November 7, 2024
बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई और लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए। ऐसे में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। बैनर को देखकर बीजेपी के विधायक भड़क गए और उन्होंने इस पोस्टर (J&K Vidhan Sabha) को छीन लिया और फाड़ दिया।
‘हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली चाहते हैं’
विधानसभा (J&K Vidhan Sabha) में दिखाए गए इस बैनर पर लिखा था- ‘हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं।’
ये मछली बाजार नहीं है: स्पीकर
बता दें कि दोनों पक्षों (J&K Vidhan Sabha) में धक्का-मुक्की हुई। मार्शलों ने आर एस पठानिया सहित कई बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया। इस दौरान 3 विधायक घायल हो गए। हालांकि, इसके बाद भी बीजेपी विधायक ‘विशेष दर्जा प्रस्ताव वापस लो’ के नारे लगाते रहे।
विधानसभा में हुए इस हंगामे के दौरान स्पीकर ने कहा कि ‘यह विधानसभा है, मछली बाजार नहीं है।’ हंगामे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही 20 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई। उसके बाद कल, शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
6 नवंबर को विधानसभा से 370 बहाल करने का प्रस्ताव पास हुआ जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने राज्य के स्पेशल स्टेटस (अनुच्छेद 370) को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव बुधवार को पास कर दिया। भाजपा ने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रही है और कहा कि कोई भी विधानसभा अनुच्छेद 370 और 35ए को वापस नहीं ला सकती।