MP Sagar News: भाजपा विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को पुलिसकर्मियों पर कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकालकर लोगों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि ये मुद्दा उन्होंने उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल के सामने जिला योजना समिति की बैठक में उठाया। भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस अधिकारी (MP big News) एसपी और आईजी की अनुमति के बिना कुछ व्यक्तियों के फोन नंबरों और मोबाइल का CDR निकाल रहे हैं, जिससे लोगों में असंतोष और चिंता बढ़ रही है।
भूपेंद्र सिंह ने लगाए आरोप
भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि कॉल डिटेल्स का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके जवाब में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए मामले की जांच कराने की बात कही है।
जिला योजना समिति की बैठक में शुक्ला विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा (MP big News) कर रहे थे, तभी खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बिना एसपी और आईजी की अनुमति के स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ लोगों के मोबाइल का CDR निकाल रहे हैं, जिससे इसका गलत तरीके से इस्तेमाल होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें- अतिथि विद्वानों के लिए जरूरी खबर: मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने बढ़ाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की तारीख
एसपी ने कही जांच की बात
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बैठक में भूपेंद्र सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर एसपी विकास शाहवाल ने स्पष्ट किया कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकालना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। इस पर भूपेंद्र सिंह ने सख्त लहजे में कहा, “मुझे सफाई नहीं चाहिए। मैं गृहमंत्री (Sagar big News) रह चुका हूं, मुझे सब जानकारी है।
बस यह बताइए कि यह सब किसकी अनुमति से हो रहा है और क्यों हो रहा है?” मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाद में सागर एसपी विकास शाहवाल ने बातचीत में कहा कि अपराधों की जांच के लिए CDR निकाला जाता है और यदि किसी ने इस प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी की है, तो उसकी जांच करवाई जाएगी।
गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी जानकारी (MP Sagar News)
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 5 महीनों से मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकालने के मामले सामने आ रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय पुलिस अधिकारी लोगों को धमकाकर बता रहे हैं कि उनके द्वारा फोन पर की गई बातचीत की जानकारी उनके पास है। भूपेंद्र सिंह के अनुसार, उनके पास ऐसे लोग आकर बता रहे हैं, जिनके साथ यह घटनाएं हुई हैं। इसी के साथ सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया है कि CDR निकालने का कोई प्रावधान नहीं है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में पैर पसार रही सर्दी: पचमढ़ी में जलने लगे अलाव, रातों के साथ दिन भी हुए ठंडे, जानें आज के मौसम का हाल