EHCO-TMT Test In JP Hospital: राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में दिल से जुड़े 2 टेस्ट शुरू हो गए हैं। ये दोनों टेस्ट ट्रेड मिल टेस्ट (TMT) या कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट हार्ट की स्थिति का पता लगाने के लिए किए जाने वाले आम टेस्ट हैं। इसके साथ ही हार्ट से संबंधित समस्याओं की पहचान के लिए ईको (ECHO) की जांच भी अब जेपी अस्पताल में होगी। बीते माह यह सुविधा जेपी अस्पताल (EHCO-TMT Test In JP Hospital) में शुरू हुईंं थी। अब तक यह सुविधा सभी मरीजों को यह मुफ्त दी जा रही थी। अब इसके रेट तय हो गए हैं।
इस रेट पर होगी जांच
अस्पताल प्रबंधन ने टेस्ट की सुविधा 1 महीने पहले शुरू की थी। लेकिन दाम तय नहीं हुए थे मंगलवार को प्रबंधन ने इसके दाम तय किए। अब ECHO और TMT दोनों जांच के लिए 1000 रुपए लगेंगे। वहीं एक जांच के लिए पांच सौ रुपए का शुल्क देना होगा। इसके साथ ही बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे वाले) कार्ड धारकों के लिए यह जांच मुफ्त होगी। बता दें इससे पहले करीब 8 साल पहले तक यह जांच जेपी अस्पताल में होती थीं। लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया।
राजधानी में चार अस्पतालों में सुविधा
राजधानी में चार सरकारी अस्पतालों (ECHO-TMT Test In Bhopal) में ईको टीएमटी जांच की सुविधा उपलब्ध है। जिनमें जेपी अस्पताल, हमीदिया अस्पताल, एम्स भोपाल और बीएमएचआरसी शामिल हैं। इन अस्पतालों में बीपीएल कार्ड धारकों को यह सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है। जबकि अन्य मरीजों को अलग-अलग शुल्क देना होता है। अस्पतालों के शुल्क बीएमएचआरसी ईको के लिए ₹1200, टीएमटी के लिए ₹440, हमीदिया अस्पताल में ईको के लिए ₹500, टीएमटी के लिए ₹300 चुकाने होते हैं।
क्या है टीएमटी जांच
टीएमटी मशीन में एक मूविंग बेल्ट होती है, जिस पर चलने से सांस फूलने, हार्ट ब्लॉकेज जैसी बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। यह कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट मशीन है, जो दिल की नसों में रुकावट और दिल को सही तरह से खून मिलने की जांच करती है। यह मशीन दिल की सेहत की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इसके रिजल्ट के आधार पर ही डॉक्टर इलाज के लिए सही निर्णय लेते हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की नई योजना: होनहार छात्रों को 10 लाख रुपए का लोन देगी सरकार, पढ़ाई करने में नहीं होगी परेशानी
इस मशीन से निम्नलिखित जांचें की जा सकती हैं:
– दिल की नसों में रुकावट
– हार्ट ब्लॉकेज
– सांस फूलना
– दिल को खून की आपूर्ति
यह भी पढ़ें: कार के लाइसेंस पर ट्रक चलाने पर रोक नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा 2017 का फैसला, चला सकेंगे 7500 किलो तक के वाहन