Vivah Muhurat 2025: बीते दो महीनों से बंद शादियां एक बार फिर शुरू होने जा रही हैं। 17 नवंबर से विवाह मुर्हूत शुरू हो रहे हैं। नवंबर में 3 विवाह लग्न आएंगीं। इसके बाद एक महीने के लिए फिर विवाह कार्य बंद हो जाएंगे।
ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि दिसंबर में विवाह के कितने मुहूर्त आएंगे, जनवरी और फरवरी 2025 में शादियों के कितने मुहूर्त रहेंगे।
17 नवंबर 2024 से शादियां शुरू
अभी तक तुला राशि में सूर्य के चलते शादियों पर विराम लगा था, 16 नवंबर को सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने के बाद 17 नवंबर से शादियां शुरू हो जाएगीं। इस बार नवंबर में शादियों के लिए 17, 22, 23 नवंबर तीन मुहूर्त मिलेंगे।
दिसंबर में इस दिन बंद हो जाएंगी शादियां
दिसंबर में जैसे ही सूर्य 16 तारीख को धनु राशि में प्रवेश करेंगे तो शादियां बंद हो जाएंगे। आपको बता दें धनु संक्रांति के साथ ही इस दौरान पूष का महीना लग जाएगा। पूष के महीने में शुभ काम नहीं होते इसलिए इस दौरान शादियां नहीं होंगीं।
मकर संक्रांति से फिर शुरू होंगे शुभ काम
एक महीने के विराम के बाद 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के साथ ही विवाह लग्न शुरू हो जाएंगीं। यानी मकर राशि में सूर्य के गोचर करने पर शहनाई बजने लगेगी।
मकर और कुंभ संक्राति में जमकर होंगीं शादियां
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार मकर और कुंभ राशि में जब सूर्य रहेंगे तो इस दौरान जमकर शादियां होंगी।
नवंबर में शादी के मुहूर्त: 17, 22, 23
दिसंबर 2024 में शादी के मुहूर्त: 3, 4, 5, 10, 13, 14, 15
14 दिसंबर से 14 जनवरी तक शादियां खरमास लगने के कारण शादियां नहीं होंगी।
फरवरी 2025 में शादी के मुहूर्त: 6, 7, 12, 13, 18, 20, 21, 25
मार्च 2025 में शादी के मुहूर्त: 6, 7, 11
यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: इनके लिए खुशियों की बहार लेकर आएगा शुक्र का गोचर, 7 नवंबर से शुरू होंगे अच्छे दिन
मार्च 2025 में इस दिन से बंद हो जाएंगी शादियां
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार मार्च में 12 मार्च से विवाह मुहूर्त नहीं हैं। इसके बाद वैशाख के महीने में एक बार फिर शादियां शुरू होगीं।
पंचांग भेद से अलग हो सकते हैं मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार पंचांग भेद के चलते विवाह मुहूर्त में अंतर हो सकता हैं लेकिन यहां जो मुहूर्त बताए जा रहे हैं वह जबलपुर के लोक विजय पंचांग के अनुसार विवाह के शुद्ध मुहूर्त हैं।
इस बार देवशयनी एकादशी पर क्यों नहीं हैं विवाह मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस बार देवशयनी एकादशी पर विवाह नहीं (Shadi ke Muhurat 2024 in Hindi) होंगे। इसका कारण सूर्य की चाल होगी।
दरअसल जब सूर्य वृश्चिक राशि (Vrishchik me Surya ka Gohcar 2025 ) में नहीं होते, जब शादियां शुरू नहीं होती। इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है, इस दौरान सूर्य तुला राशि में रहेंगे, जबकि 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे।
यही कारण है कि इस बार देवउठनी एकादशी पर शादियां नहीं होंगी। जैसे ही सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, शादियां शुरू हो जाएंगीं।
यह भी पढ़ें: Wedding Rituals: हल्दी की रस्म के बाद वर-वधु क्यों नहीं निकलते घर के बाहर, क्या है इसके पीछे का धार्मिक कारण