Chhattisgarh Rajyotsav 2024: छत्तीसगढ़ 24 साल का हो चुका है। प्रदेश में तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन आज यानी 6 नवंबर को है। समापन के मौके पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे। वे आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। वे राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य अलंकरण और राज्योत्सव-2024 के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव ग्राउंड में शाम 6 बजे से शुरू होगा।
जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज दोपहर 3.55 बजे विशेष विमान से प्रस्थान करेंगे। वे शाम 5.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां सीएम विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका के द्वारा उनका स्वागत किया गया जाएगा। यहां से उप राष्ट्रपति राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsav 2024) मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति इसके बाद शाम 7.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
36 अलंकरण प्रदान करेंगे उपराष्ट्रपति
डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ (CG State Investiture Announcement) का विकास हर क्षेत्र में हुआ है। प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार (Chhattisgarh Rajyotsav 2024) बनने के बाद फिर से संकल्प दोहराया है कि हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे। राज्योत्सव समारोह के समापन के मौके पर राज्य अलंकरण पुरस्कार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रदान करेंगे।
इस दौरान उपराष्ट्रपति 36 अलंकरण (Chhattisgarh Rajyotsav 2024) प्रदान करेंगे। 16 अलग-अलग विभागों से संबंधित राज्य अलंकरण इनमे शामिल हैं। जूरी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने मीडिया क्षेत्र से भी सम्मान दिया जाए। इस पर सरकार ने तय किया कि यह सम्मान भी दिया जाएगा। इसी के चलते इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मोहन तिवारी को चंदूलाल चंद्राकर सम्मान दिया जाएगा। इसी तरह प्रिंट मीडिया से भोला राम सिन्हा को चंदूलाल चंद्राकर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण उपचुनाव: डोर-टू-डोर बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी कर रहे प्रचार, दोनों दलों के लिए ये सीट क्याें है खास