US Presidential Election 2024:
बुद्धवार (5 नवंबर) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस से काफी आगे हैं। ट्रंप फिलहाल 200 से ज्यादा सीटों पर आगे हैं। रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस के लिए लड़ रहे हैं।
अब तक 28 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें से रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने 19 और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस ने 9 सीटें जीती हैं। अभी तक मतदान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, इंडियाना और केंटकी में ट्रंप की जीत#America #Trump #wins #Indiana #Kentucky #Voting #electionday2024 pic.twitter.com/1dNVStNNVN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 6, 2024
कहां-कहां जीते ट्रंप
उत्तरी कैरोलिना (16), इडाहो (4), आयोवा (6), कैनसस (6), मोंटाना (4), यूटा (6), टेक्सास (40), ओहियो (17), साउथ डकोटा (3), लुइसियाना (8), व्योमिंग (3), नेब्रास्का (2), उत्तरी डकोटा (3), अर्कांसस (6), साउथ कैरोलिना (9), फ्लोरिडा (30), टेनेसी (11), ओक्लाहोमा (7), अलबामा (9), मिसिसिपी (6),सवेस्ट वर्जीनिया (4), इंडियाना (11), केंटकी (8), मिसौरी (10)
7 स्विंग तय करेंगे अमेरिका का अगला राष्ट्रपति
डेमोक्रेट्स के प्रति वफादार एक नीले राज्य ने कमला को जीत दिलाई है। 7 स्विंग स्टेट्स के नतीजे आने तक कोई भी पार्टी जीत का दावा नहीं कर सकती। स्विंग स्टेट्स वे राज्य होते हैं (US Presidential Election 2024) जहां दोनों पार्टियों के बीच वोटों का अंतर बहुत कम होता है। यह किसी भी तरफ जा सकता है।
वहीं, कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने में अभी वक्त है। अमेरिका के 50 राज्यों की 538 इलेक्टोरल (US Presidential Election 2024) वोट यानी सीटों के लिए मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे वोटिंग शुरू हो गई। बुद्धवार (13 November) करीब साढ़े नौ बजे तक कई राज्यों में वोटिंग खत्म हो चुकी हैै।
कमला रच सकती हैं इतिहास
वहीं, राष्ट्रपति चुनाव के साथ होने वाले संसदीय चुनाव में ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन को बढ़त हासिल है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक (US Presidential Election 2024) पार्टी की कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर है। अगर कमला जीतती हैं तो 230 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोई महिला राष्ट्रपति बनी है।
अगर ट्रंप जीतते हैं तो वह 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। कमला हैरिस वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं, जबकि ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रहे।
कितनी हुई वोटिंग
अधिकारियों के मुताबिक, प्री-वोटिंग में 8 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों ने पोस्ट और ई-मेल के जरिए वोट किया। 5 नवंबर को कितने अमेरिकियों ने मतदान किया और प्रतिशत क्या था, इसका आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
कब आएंगे नतीजे?
आमतौर पर नतीजे मतदान के दूसरे दिन आ जाते हैं, इसलिए अंतिम नतीजे भारतीय समयानुसार (US Presidential Election 2024) बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह आने की उम्मीद है। अगर वोटों की गिनती में ज्यादा समय लगा तो नतीजे आने में 1-2 दिन लग सकते हैं। 2020 में हुए चुनाव में वोटिंग के 4 दिन बाद नतीजे घोषित किए गए थे।
यह भी पढ़ें- MP Weather Update: MP में रातें होने लगी ठंडी, उत्तरी हवाएं चलने से पारे में और भी होगी गिरावट
डोनाल्ड ट्रम्प फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने लक्जरी क्लब में नतीजे देख रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उनके सलाहकार, परिवार और उनकी पार्टी को फंड देने वाले बड़े दानदाता भी मौजूद हैं।
कमला हैरिस ने कहा कि वह हावर्ड यूनिवर्सिटी में एक चुनावी नाइट वॉच पार्टी में शामिल होंगी। यहां वह चुनाव नतीजों पर नजर रखेंगे। राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस से चुनाव नतीजों पर नजर रखेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बयान
फ्लोरिडा में वोटिंग के बाद ट्रंप ने कहा- मुझे पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतेंगे। यह कोई करीबी मुकाबला भी नहीं होगा।
एलन मस्क
एलन मस्क ने कहा कि अगर ट्रंप चुनाव हार गए तो यह अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा। लोकतांत्रिक व्यवस्था ख़त्म हो जाएगी।
युद्ध के मैदान वाले राज्य
चुनाव के नतीजे तय करने में कई राज्यों को अहम माना जाता है। इनमें पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, मिनेसोटा, एरिज़ोना, नेवादा और न्यू हैम्पशायर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Burhanpur News: फोपनार मेले में पहुंचीं विधायक अर्चना चिटनिस, पानी जमा होने पर हुईं JCB पर सवार