Pandit Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने कांकेर जिले में 11 परिवार के लोगों की घर वापसी करवाई। जो आदिवासी किसी कारण से ईसाई बन गए थे, उनकी उन्हें सनातन धर्म से जोड़ा गया है। बागेश्वर धाम के बाबा ने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
‘नक्सलवाद से बड़ी समस्या धर्मांतरण की’
तस्वीर में बीजेपी के सांसद भोजराज नाग और बीजेपी नेता प्रबल प्रताप जूदेव भी दिखाई दे रहे हैं। पैर धोकर आदिवासियों के घर वापसी कराई गई। दावा किया गया कि इन सभी ने ईसाई धर्म अपना लिया था और अब फिर से सनातन से जुड़ गए हैं । कांकेर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से बड़ी समस्या धर्मांतरण की है।
बाबा ने पोस्ट में किया यह दावा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह भी दावा किया कि देश में 200 से ज्यादा जिले ऐसे हैं जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं । हिंदुओं को एकजुट होने और जागने की जरूरत है। कांकेर में हुई सभा के दौरान उन्होंने लोगों से यह अपील भी की किसी के बहकावे में ना आएं और सनातन धर्म का साथ ना छोड़ें। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धमतरी में अंगार मोदी मंदिर में दर्शन किए।
कांकेर के अलावा कवर्धा भी धीरेंद्र शास्त्री गए हुए थे। इसके बाद रायपुर पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सरकारी आवास में मुलाकात की। CM के परिवार से भी वो मिले सभी को आर्शीवाद दिया और इसके बाद छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए।
मुस्लिम दुकानदारों पर बोले- वो नाश करेंगे
कवर्धा में पंडित शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने महाकुंभ में मुस्लिमों की दुकानों के मुद्दे पर कहा कि जिन्हें सनातन संस्कृति का ज्ञान हो, हिंदू धर्म के बारे में पता हो, देवी देवताओं के बारे में जानते हों, पूजन पद्धति के बारे में पता हो, पूजन की सामग्री का कितना सम्मान करना चाहिए इस बारे में पता हो, उसी को यह कार्य दिया जाए तो ही उत्तम है। जिन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं है वह अगर विक्रय करेंगे तो निश्चित रूप से नाश ही करेंगे, उल्टा ही करेंगे।
शास्त्री ने कहा कि कहीं थूक कांड मिले, कहीं फलों के ऊपर गंदगी चिपकाते मिले, पेशाब कांड भी हुआ था। हो सकता है कुछ षडयंत्र करें। इसलिए गैर हिंदुओं का महाकुंभ में प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए।
… राम के काम से तुम्हारा क्या काम?
पंडित शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम वहां पर त्रिवेणी है, संगम है, महाकुंभ है, संतों का दर्शन है, तुम्हें कथा से लेना-देना नहीं, हिंदुत्व से लेना-देना नहीं, तुम्हें सनातन से कोई मतलग नहीं, राम से लेना देना नहीं जब तुम्हें राम से कोई काम नहीं तो राम के काम से तुम्हारा क्या काम?
ये भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में युवक की हत्या: कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप ने रॉड से मारकर उतारा मौत के घाट, थाने में किया सरेंडर
प्रयागराज में महाकुंभ जनवरी में
यहां बता दें, 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होने जा रह है। सनातन धर्म के इस महापर्व में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। अब गैर-हिंदुओं को इस दौरान दुकानें ना लगाने देने और प्रवेश वर्जि करने को लेकर हंगामा शुरू हो गया है।