Bhopal ISIS Terrorist: भोपाल की केंद्रीय जेल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक खतरनाक कैदी ने जबलपुर से गिरफ्तार आईएसआईएस (ISIS) के आतंकी शाहिद (Isis Terrorist Attack In Bhopal) पर हमला कर दिया। बता दें ये जेल आईएसओ सर्टिफाइड है। कैदी ने आतंकी पर मंगलवार सुबह हथकड़ी से जानलेवा हमला किया था। दूसरी लापरवाही ये कि आतंकी को पुलिस ने बिना स्पेशल सुरक्षा के हमीदिया अस्पताल पहुंचा दिया। हमले के बाद आतंकी को पुलिस और जेल प्रहरियों की सुरक्षा में हमीदिया अस्पताल लेकर गई। जबकि ऐसे मामले खतरनाक कैदियों को हॉक फोर्स, एसटीएफ और एटीएस की सुरक्षा के साथ कहीं भी लाया ले जाया जाता है।
भोपाल: जेल में ISIS आतंकी शाहिद पर हमला, राजेश नाम के खूंखार कैदी ने किया हमला#MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #MPNews #bhopal #ISIS #terrorist pic.twitter.com/NCIkz5YtbG
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 5, 2024
बिना हॉक फोर्स के आतंकी को अस्पताल भेजा
ISIS का आतंकी होने के बाद भी शाहिद को जेल प्रबंधन ने बिना हॉक फोर्स, एसटीएफ और एटीएस की सुरक्षा के अस्पताल भेज दिया। जिससे केंद्रीय जेल (Central Jail Bhopal) की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में गांधी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामला आतंकी और केंद्रीय जेल की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण पुलिस और जेल प्रबंधन के अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Breaking: पारिवारिक प्रॉपर्टी विवाद की शिकायत लेकर पहुंचा बुजुर्ग, अचानक पुलिस कमिश्नर के पैर पकड़े
हमला करने वाला कैदी जेल में कर चुका है हत्या
राजेश नामक एक खूंखार कैदी ने जेल में आईएसआईएस आतंकी शाहिद पर हमला किया, जिसमें शाहिद के सिर पर चोट लगी। राजेश हत्या के मामले में जेल में बंद है और पहले भी जेल के अंदर एक कैदी की हत्या कर चुका है। शाहिद को एनआईए ने जून 2023 में जबलपुर से गिरफ्तार किया था और मामले की जांच एनआईए कर रही है।
यह भी पढ़ें: हाथियों की मौत: कांग्रेस का आरोप, जहर देकर मारा, कमलनाथ ने की CBI जांच की मांग, दिल्ली की टीम ढूंढ रही मौत की वजह
हथकड़ी से किया हमला
हॉस्पिटल में दो कैदियों के बीच झगड़ा हुआ। राजेश ने हथकड़ी से मोहम्मद शाहिद पर हमला किया, उसके सिर पर कई वार किए। शाहिद घायल हुआ और हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया। राजेश पहले भी जेल में एक कैदी की हत्या कर चुका है और हत्या के मामले में जेल में बंद है।