CG Medical College Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही भर्ती की जाएगी। प्रदेश के इन कॉलेजों में खाली पदों को शीघ्र भरे जाएंगे। इसको लेकर विभाग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। संचालक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) ने सभी कॉलेजों में खाली पदों को लेकर सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डीन को पत्र लिखा गया है।
मेडिकल कॉलेजों को जो पत्र लिखा गया है, उन कॉलेजों में स्वीकृत पदों (CG Medical College Bharti 2024) के सेटअप में कितने पद भरे हुए हैं। इसी के साथ ही खाली पदों की अलग-अलग जानकारी भी मांगी गई है। इसी के साथ ही सभी कॉलेजों से जरूरत के हिसाब से खाली पदों के बारे में भी जानकारी मांगी है।
भविष्य में सृजन के संभावित पदों का भी मांगा ब्यौरा
डीएमई के द्वारा जो पत्र जारी किया गया था, उस पत्र में यह भी जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कॉलेजों में ऐसे नए पद, (CG Medical College Bharti 2024) जिनका भविष्य में सृजन होना संभावित है। उनको लेकर शैक्षणिक अनिवार्य वांछनीय योग्यता के बारे में भी बिंदुवार जानकारी मांगी गई है। साथ ही, सेटअप में ऐसे पद जिनका भर्ती नियम नहीं है। इसके बारे में विस्तार से पूछा है। इसे लेकर संभावना है कि आने वाले दिनों में खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी आएगी।
मेडिकल कॉलेजों में निकाली जाएगी भर्तियां
जानकारी मिल रही है कि खाली पदों (CG Medical College Bharti 2024) की पूरी संख्या सामने आ जाएगी। इसके बाद जरूरत के हिसाब से प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए नई भर्तियां ओपन की जाएगी। बता दें कि प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में कई पद जैसे चिकित्सा शिक्षक के अलावा भी और अन्य पद खाली हैं। स्टाफ में कमी के चलते कॉलेजों में संचालन में समस्या आ रही है। इसी के साथ ही शीघ्र ही जल्द ही भर्ती किए जाने की मांग की जा रही है।
इस मेडिकल कॉलेज भी दी रिक्त पदों की जानकारी
डीएमई के द्वारा मांगी गई जानकारी में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (CG Medical College Bharti 2024) के डीन ने ब्यौरा भेज दिया है। इसके अनुसार मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक और सीनियर साइंटिस्ट के 86 पद स्वीकृत हैं।
इसके विरुद्ध 21 पद खाली हैं। ये प्रथम श्रेणी के पद हैं। इसी के साथ ही प्रदर्शक, सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट, फिजियोथेरेपिस्ट, आडियोलॉजिस्ट सहित द्वितीय श्रेणी के करीब 100 पद स्वीकृत किए गए। इसमें भी पद खाली हैं। इसके अलावा तृतीय श्रेणी में 117 में से 82 पोस्ट खाली हैं। चतुर्थ श्रेणी के 79 में से 61 पद खाली हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर तिल्दा में आगजनी केस: युवक की मौत पर सारथी ट्रेडर्स ऑफिस में तोड़फोड़, BJP जिला महामंत्री समेत अन्य पर FIR