MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर विजयपुर एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार को उनके पद से हटा दिया है।
आपको बता दें कि आयोग द्वारा कराई गई जांच में सिकरवार पर लगाए गए आरोप गंभीर पाए गए। आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग को इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन, विजयपुर रिटर्निंग ऑफिसर को हटाया गया#ByeElection2024 #ElectionCommission #vijaypur #ReturningOfficer pic.twitter.com/U36RcwYsjg
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 5, 2024
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
आपको बता दें कि चुनाव से कुछ महीने पहले ही (MP By-Election 2024) उदयवीर सिंह को विजयपुर का एसडीएम नियुक्त किया गया था। इससे पहले भी उन्हें 2017 में अटेर और 2018 में मुंगावली उपचुनाव में रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी से हटाया जा चुका है।
अटेर विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने शिकायत की थी कि सरकारी पद पर रहते हुए उदयवीर सिंह भाजपा के लिए काम कर रहे थे।
बीजेपी के लिए काम का लगा आरोप
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग से रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि एसडीएम सिकरवार पहले भी बीजेपी के लिए काम कर चुके हैं।
कटारे ने बताया कि 2017-18 में हुए उपचुनाव के दौरान भी सिकरवार ने (MP By-Election) रिटर्निंग ऑफिसर रहते हुए उनकी शिकायत की थी, जिसके आधार पर उन्हें पहले भी हटाया गया था। इसी संदर्भ में चुनाव आयोग ने अब उन्हें फिर से हटाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- MP में रातें हुई ठंडी: अमरकंटक-पचमढ़ी में ज्यादा ठंड, दूसरे सप्ताह में गिर सकता है दिन का तापमान, जानें मौसम का हाल