Train and Flight Fare: त्योहारी सीजन में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रेनों में नो रुम की स्थिति होने से यात्री फ्लाइट की बुकिंग करा रहे हैं। जिससे फ्लाइट टिकट के दाम भी बढ़ गए हैं।
बीते कुछ दिनों में फ्लाइट टिकट (Train and Flight Fare) दो से तीन गुना तक महंगे हुए हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
काम पर लौटने में हो रही परेशानी
छत्तीसगढ़ से ज्यादातर लोग दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में काम और पढ़ाई करने जाते हैं। ऐसे में यात्रियों को दो से 3 गुना किराया देना पड़ रहा है।
ज्यादा कीमतों की वजह से लोग अभी जाने से भी कतरा रहे हैं। छठ पूजा के चलते पटना के लिए ट्रेन का वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है। जिसके कारण रायपुर से पटना का किराया 18 से 34 हजार के करीब पहुंच गया है।
7 हजार की टिकट 28 हजार में
छत्तीसगढ़ के रायपुर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में जाना महंगा हो गया है। ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की वजह से लोग फ्लाइट के भरोसे हैं, लेकिन 6-8 हजार के टिकट अभी 18 से 20 हजार में मिल रहे हैं।
दोपहर और शाम की फ्लाइट सबसे महंगी हैं। दिल्ली का जो टिकट (Train and Flight Fare) आमतौर पर 7 हजार में मिलता है, उसका किराया आज 28 हजार हो गया है।
7 नवंबर तक कीमतें कम होने की संभावना नहीं
जानकारों की मानें तो त्योहारी सीजन को देखते हुए 7 नवंबर तक फ्लाइट्स की कीमतें कम होने की संभावना नहीं है। ट्रैवल संचालकों की मानें तो दिवाली पर फ्लाइट टिकट की कीमतें बढ़ना स्वाभाविक है।
लेकिन इस बार यह बढ़ोतरी तीन गुना है। खास तौर पर भाई दूज के बाद रिटर्न टिकट की मांग ज्यादा होती है। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी की है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज: उत्तर पूर्व से आने वाली हवाओं का फूला दम तो कई जिलों में एक बार फिर से बढ़ी उमस
बड़े शहरों के लिए डायरेक्ट बसें नहीं होने से भी दिक्कत
छत्तीसगढ़ के लोगों के लिये एक परेशानी ये भी है कि इन बड़े शहरों के लिए कोई डायरेक्ट बस भी नहीं है। रायपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों के लिए सीमित बसें हैं।
पुणे और हैदराबाद के लिए इन शहरों से ज़्यादा बसें हैं, लेकिन यात्रियों को दूसरे शहरों के लिए बसें नागपुर से ही मिल पाती हैं। ऐसे में ज्यादा हवाई किराए से बचने के लिए लोग अब नागपुर रूट से यात्रा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में विकास को रफ्तार: नवा रायपुर में जल्द सुनाई देगी छुकछुक की आवाज, धमतरी-जगदलपुर मार्ग फोरलेन भी बनेगा
स्पेशल ट्रेन हो सकता है विकल्प
रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए सैंकड़ो स्पेशल ट्रेन शुरु की हैं। जिनमें से दर्जनों छत्तीसगढ़ के अलग अलग स्टेशनों से होकर गुजरती है।
यात्री इन ट्रेनों में भी रिजर्वेशन की स्थिति देख सकते हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश ट्रेनें छठ पूजा के चलते बिहार रूट के लिये ही चलाई जा रही हैं।