Black Section Separator
अजय देवगन की
वजह से आज तक
नहीं की तब्बू ने शादी!
Black Section Separator
90s की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं।
Black Section Separator
आज भी तब्बू फिल्मों में मुख्य और दमदार भूमिकाएं निभाती नजर आती हैं।
Black Section Separator
तब्बू के जन्मदिन (4 नवंबर 1971) के मौके पर उनके जीवन से जुड़े एक किस्से के बारे में जानते हैं।
Black Section Separator
50 की उम्र पार कर चुकीं तब्बू ने आज तक शादी नहीं की। इसके पीछे की वजह अजय देवगन हैं।
Black Section Separator
ये तो सभी जानते हैं कि तब्बू, अजय देवगन के साथ खास
बॉन्ड शेयर करती हैं।
Black Section Separator
एक इंटरव्यू में तब्बू ने बताया
था कि-‘मैं और अजय 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं।'
Black Section Separator
'वे मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी
और क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे। जब मैं छोटी थी तो समीर और अजय मुझ
पर कड़ी नजर रखते थे।'
Black Section Separator
'जिस भी लड़के को मुझसे बात करते देखते, उसे पीट दिया करते थे।'
Black Section Separator
'दोनों बहुत बड़े गुंडे थे। अगर आज मैं सिंगल हूं तो वो सिर्फ अजय देवगन की वजह से ही हूं।'