Chhattisgarh Development Updates: छत्तीसगढ़ में विकास को रफ्तार मिल रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कार्य (Chhattisgarh Development Updates) किये जा रहे हैं।
एक ओर जहां धमतरी-जगदलपुर मार्ग फोरलेन बनेगा। वहीं नवा रायपुर में जल्द ही ट्रेनों की आवाज सुनाई देगी। केंद्र की मदद से राज्य सरकार सड़कों के चौड़ीकरण और हाइवेज पर फोकस कर रही है।
नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की होगी कनेक्टिविटी
नवा रायपुर में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट एरिया (सीबीडी) रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। यह प्रदेश का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन है, जिसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया है। यानी स्टेशन के ऊपरी हिस्से में बाजार लगेगा और ट्रेन दौड़ेगी।
छत्तीसगढ़ में विकास को रफ्तार: नवा रायपुर में जल्द सुनाई देगी छुकछुक की आवाज, धमतरी-जगदलपुर मार्ग फोरलेन भी बनेगा #CGNews #NavaRaipur #Dhamtari #Jagdalpur @ChhattisgarhCMO @nitin_gadkari https://t.co/NTiFDcGvPe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 4, 2024
एनआरडीए व रेलवे में एमओयू के साथ ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेन शुरू होने के बाद नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की कनेक्टिविटी हो जाएगी।
स्टेशन को बनाने में लगभग 75 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस स्टेशन के आस-पास 5.3 किलोमीटर में स्मार्ट सड़क, दूसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर 35.25 करोड़ की लागत से तैयार किए गए हैं।
सड़कों के निर्माण के लिए 12 हजार करोड़ की मंजूरी
छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की सड़कों का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने इन सड़कों को बनाने के लिए राशि मंजूर कर दी है।
इस राशि से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास किया जाएगा, जो राज्य की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा। इसके अलावा केंद्रीय सड़क निधि के तहत 908 करोड़ के आठ कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है।
908 करोड़ से बनेंगी ये सड़कें
केशकाल घाट फोरलेन चौड़ीकरण के लिए सभी अनुमतियां करीब एक महीने में मिल जाएंगी। धमतरी-जगदलपुर मार्ग का फोरलेन चौड़ीकरण भी होगा।
इससे दक्षिण छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। वहीं रायपुर-विशाखापटनम व बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव मार्ग निर्माण के लिए एजेंसी का चयन एक महीने में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज: उत्तर पूर्व से आने वाली हवाओं का फूला दम तो कई जिलों में एक बार फिर से बढ़ी उमस
दो माह में तैयार हो जाएगा ये मार्ग
केशकाल घाट व धमतरी-जगदलपुर मार्ग के चार लेन चौड़ीकरण होगा। इसके अलावा एनएचएआई के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम एवं बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव मार्ग को तय समय में पूरा कर लिया जाएगा। पत्थलगांव से कुनकुरी-झारखंड बॉर्डर मार्ग को दो माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।
प्रमुख परियोजना | लंबाई | लागत |
रायपुर-लखनादोन इकोनोमिक कॉरिडोर | 105 किमी | 6,300 करोड़ रुपए |
उरगा-कोरबा कटघोरा रिंग रोड | 42.1 किमी | 1,593 करोड़ रुपए |
सारंगढ़ से रायगढ़ रोड | 56 किमी | 825 करोड़ रुपए |
बसना से सारंगढ़ रोड | 33 किमी | 490 करोड़ रुपए |
इन सड़कों के लिए मिले 900 करोड़
बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में 8 राज्य सड़क खंड के विकास कार्य के लिए 900 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा अन्य सड़कों के विकास के लिए 1200 करोड़ की अतिरिक्त राशि की स्वीकृति मिली है।
ये भी पढ़ें: राज्योत्सव का शुभारंभ आज: सीएम साय शाम 6 बजे करेंगे उद्घाटन, रात 8 बजे शान के गीत बांधेंगे शमा, ये है पूरा शेड्यूल
सीमा क्षेत्र की कनेक्टिविटी होगी मजबूत
12 हजार करोड़ की सड़कें बनने से जहां एक ओर सड़कों पर यातायात सुगम होगा, वहीं यातायात का दबाव भी कम होगा। सीमा क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत होगी।
रायपुर में टाटीबंध से तेलीबांधा के बीच सरोना, उद्योग भवन और तेलीबांधा में ग्रेड सेपरेटर बनेगा। वहीं विधानसभा रोड से बिलासपुर रोड (धनेली) और रायपुर-धमतरी मार्ग पर ग्रेड सेपरेटर भी बनेगा।