CG Tilda Violence: छत्तीसगढ़ के रायपुर से लगे तिल्दा में खड़े ट्रक से टकराकर युवक की मौत हो गई। युवक की मौत पर गुस्साई भीड़ ने खड़े ट्रक में आग लगा दी। घटना स्थल पर करीब 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्रित हुई और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने सारथी ट्रेडर्स का घेराव कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद धरसीवा, खरोरा और आरंग तीनों थाने की पुलिस मौके पर मौजूद हैं।
रायपुरः तिल्दा में एक्सीडेंट से मौत पर बवाल, खड़े ट्रक से टकराकर युवक की मौत, मौत के बाद 200 से ज्यादा लोगों ने सारथी ट्रेडर्स को घेरा#Raipur #ChhattisgarhNews #Chhattisgarh #CGNews #news pic.twitter.com/llr0xHQj2u
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 3, 2024
रायपुर से लगे तिल्दा-नेवरा के कोटा रोड पर स्थित सारथी ट्रेडर्स के पास कार की टक्कर के बाद युवक खड़े ट्रक से टकरा गया। इससे बाइक सवार की मौत (CG Tilda Violence) हो गई। युवक की मौत पर परिजन समेत 200 से ज्यादा ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और बवाल करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने गैरेज के बाहर खड़े वाहन को आग लगा दी।
राजधानी से अतिरिक्त बल भेजकर किया तैनात
सूचना के बाद राजधानी रायपुर से मोर्चा संभालने (CG Tilda Violence) के लिए भारी संख्या में पुलिस पहुंची है। अतिरिक्त बल ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। ASP ग्रामीण, सीएसपी और थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला है। पुलिस अधिकारी भीड़ को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि भीड़ सुनने को तैयार नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रोटेस्ट: पुलिस कस्टडी में हई थी युवक की मौत, सरकार पर आरोप लगाकर किया प्रदर्शन
भीड़ ने सारथी ट्रेडर्स पर की पत्थरबाजी
बताया जा रहा है कि हंगामा (CG Tilda Violence) कर रही भीड़ ने खड़े सारथी ट्रेडर्स के ट्रक में आग लगा दी। बताया यह भी जा रहा है कि भीड़ ने सारथी ट्रेडर्स पर पत्थरबाजी भी की है। भीड़ ट्रेडर्स के अंदर भी घुस गई है। पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं इलाके में भारी तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस अधिकारी लोगों को समझाइश दे रहे हैं, दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन भी दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण उपचुनाव: आकाश के लिए प्रचार करेंगे टिकट के दावेदार रहे दुबे, देखें कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट