Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ‘बंटोगे तो बंटोगे’ नारे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि पूरे भारत के हिंदुओं को एकजुट होना होगा। यदि तुम बंटोगे तो पूरी कट जाओगे। हिंदू एक साथ रहेंगे तो उन्हे नानी याद आएगी। वो गजवा-ए-हिंद मांग रहे थे, हमने भगवा-ए-हिंद मांगा तो उन्हें दिक्कत हो गई। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम पूरे देश के हिंदुओं को एकजुट करने के लिए 21 नवंबर से यात्रा पर जा रहे हैं।
अपने नाम के आगे हिंदू और सनातनि लिखने की जरुरत
गुवाहटी में कामख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्राचीन समय में भी जातियां थी, लेकिन तब बंटे हुए नहीं थे। मुसलिम लोगों में भी कई जातियां हैं, लेकिन जब बात उनके मजहब की आती है तो वे सिर्फ मुसलमान हैं, जबकि हिंदुओं के साथ ऐसा नहीं हैं। हिंदू जाति के हिसाब से बंटा है। हमे अपने नाम के आगे सनातनी और हिंदू लिखने की जरूरत है।
हमारे दो और उनसे भी दो होने चाहिए- धीरेंद्र शास्त्री
‘दो ही बच्चे अच्छे’ धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को जनसंख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि हिंदुओं को कहा जाता था कि ‘दो ही बच्चे अच्छे हैं’ लेकिन उनकी तो पूरी क्रिकेट टीम बन रही है. उनकी संख्या बढ़ रही है और हमारी घट रही है। जनसंख्या विस्फोट हो रहा है। अगर दो ही बच्चे अच्छे हों तो सबके होने चाहिए। हमारे दो और उनसे भी दो होने चाहिए। यदि उनके 12 बच्चे हैं तो हमारे 14 बच्चे होने चाहिए। 4 बच्चे हिन्दू राष्ट्र के लिए होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- भोपाल में बच्ची ने दिखाई बहादुरी: 10 साल की मासूम को उठाकर ले जा रहा था युवक, आंखे नोंचकर भागी बच्ची
सनातन विऱोधियों का मेरे अंगने में क्या काम
महाकुंभ प्रयागराज में लगने वाली मुस्लिम दुकानों को लेकर बाबा ने कहा कि जो लोग सनातन परंपरा को नहीं जानते वे संतों का सम्मान कैसे कर सकते हैं? इससे संघर्ष और विद्रोह पैदा होगा। जिस तरह से पिछले दिनों थूकने की घटना हुई, रामचरित मानस को जलाया गया, पालघर के संतों की नृशंस हत्या की गई, देवी दुर्गा के पंडालों में आग लगाई गई, इसका मतलब है कि वे सनातन विरोधी हैं, उन्हें सनातन से दिक्कत है, तो यहां उनका क्या काम?
तिरूपति बालाजी मंदिर प्रशाद मामले में बोले धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि तिरूपति बालाजी मंदिर में बाटें जाने वाले प्रसाद में चर्बी पाई गई। अगर ये जानकारी सच है तो ये बहुत बड़ा अपराध है। यह निश्चित रूप से भारत के परंपरावादियों के खिलाफ एक साजिश है।’ ऐसे कृत्य करके भारत के सनातनियों का धर्म भ्रष्ट करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। हम चाहते हैं कि वहां की सरकार कड़ा कानून बनाये और अपराधियों को फांसी की सजा दे।
यह भी पढ़ें- MP Weather Update: MP में नवंबर के दूसरे हफ्ते से बढ़ेगी सर्दी, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा