MP News: रीवा में सौतन के साथ हैवानियत का एक और विभत्स वीडियो सामने आया है। जिसमें आरोपी महिला अपनी सौतन को चाकू से गोदते हुए दिखाई दे रही है। सिर से पैर तक खून से सनी पीड़ित महिला उससे रहम की भीख मांग रही है, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा, बल्कि उसे सिर से पैर तक लहूलुहान कर उसके चेहरे को बार-बार पैरों से कुचलती रही।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी मानसी वर्मा हाथ में चाकू लेकर अपनी सौतन को लहूलुहान करने के बाद भी उसके साथ मारपीट कर रही है। आसपास के लोग उसे आवाज देकर उसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वो उन्हें भी घूर रही है। जिसकी वजह से लोग पास जाकर बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे (MP News) हैं।
दोनों पत्नियों में अक्सर होता रहता था झगड़ा
सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि रामबाबू वर्मा नामक व्यक्ति ने पांच साल पहले जया (26) और तीन साल पहले मानसी (23) से शादी की थी। रामबाबू चाहता था कि उसकी दोनों पत्नियां एकसाथ रहें। दोनों महिलाएं रहती भी साथ थीं, लेकिन उनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता (MP News) था।
आरोपी दूसरी पत्नी गिरफ्तार
विवाद के दौरान रंजिशन दूसरी पत्नी मानसी (23) ने पहली पत्नी जया (26) पर चाकू से कई वार किए। जिससे जया बुरी तरह से घायल और लहूलुहान हो गई। जया की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि आरोपी महिला मानसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (MP News) है।
पति जया से ज्यादा प्यार करता था…
आरोपी मानसी का कहना है कि रामबाबू पहली पत्नी जया को ज्यादा प्यार करता था। इस बात को लेकर जया हमेशा घमंड में रहती थी। कई बार समझाने की कोशिश की, जब वह नहीं मानी तो उसे सबक सिखा दिया।
पुलिस ने बताया कि रामबाबू ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी की थी, जो कानूनी तौर पर गलत है। दोनों पत्नियों को एक साथ, एक छत के नीचे भी रखा, जिस कारण से इस तरह की स्थिति बनी। ऐसे में रामबाबू भी कार्रवाई के दायरे में आता (MP News) है।
घायल महिला को प्रयागराज रेफर किया
घायल महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। धारदार हथियार से वार की वजह से काफी खून बहा (MP News) है।
दूसरी महिला से अफेयर का मामला पंचायत तक पहुंचा
पुलिस ने बताया कि शादी के तीन साल तक रामबाबू वर्मा और जया खुशहाल जीवन जी रहे थे। शादी के तीन साल बाद रामबाबू मानसी के संपर्क में आया। इसके बाद दोनों के बीच बातें और मुलाकातें होने लगीं। इसी दौरान बात आगे बढ़ी और मानसी ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया।
रामबाबू ने कहा, पहले से मेरी एक पत्नी है, तुमसे शादी कैसे करूं। इसके बाद मामला पंचायत में पहुंचा। पंचायत की सहमति के बाद रामबाबू ने मानसी को पत्नी के रूप में स्वीकार किया। मानसी पिछले दो साल से रामबाबू के साथ रह रही थी और दोनों पत्नियों का खर्च रामबाबू उठा रहा (MP News) था।
ये भी पढ़ें: शहडोल में शिकार के लिए बिछाए बिजली के तार की चपेट में आए 2 भाई: करंट लगने से दोनों की मौत, एक महीने में ऐसे 3 मामले
रामबाबू बोला- मानसी मुझे भी पीट देती थी
पुलिस के मुताबिक रामबाबू का कहना है कि पहली पत्नी बीमार रहती थी। इस वजह से मैंने दूसरी शादी की थी। मैं चाहता था कि दोनों मिलजुल कर रहें, लेकिन दोनों एक-दूसरे की जान की दुश्मन बन गईं। छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़ा करती थीं। मेरे साथ भी मारपीट होती थी। मानसी मुझे भी पीटती (MP News) थी।