New IPO: शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए खुशखबरी है। एक और कंपनी का IPO आने वाला है। सॉफ्ट होम फर्निशिंग कंपनी नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स लिमिटेड का IPO 8 नवंबर को आएगा। इसके एक शेयर की कीमत 20 से 24 रुपए है। कंपनी का इश्यू 12 नवंबर को बंद हो जाएगा।
13 करोड़ जुटाने की तैयारी
सॉफ्ट होम फर्निशिंग कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 20 से 24 रुपए तय किया है। कंपनी IPO से 13 करोड़ जुटाने की तैयारी कर रही है। IPO के जरिए कंपनी 54.18 लाख इक्विटी शेयर्स का फ्रेश इश्यू जारी करेगी। इसमें ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है, यानी कोई भी प्रमोटर्स अपने शेयर नहीं बेचेगा।
1 लॉट में होंगे 6 हजार शेयर
रिटेल निवेशकों को इस IPO में निवेश करने के लिए 6000 शेयरों का एक लॉट खरीदना जरूरी है। इसका मतलब कि 24 रुपए के प्राइस बैंड के अनुसार, एक लॉट खरीदने के लिए आपको कम से कम 1 लाख 44 हजार का इन्वेस्टमेंट करना होगा। हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों के लिए लॉट साइज कम से कम दो है, जिससे उन्हें 2 लाख 88 हजार का इन्वेस्टमेंट करना होगा। निवेश करना पड़ेगा।
13 नवंबर को होगा शेयर्स का आवंटन
IPO का एक हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए है, जबकि 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों और 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। कंपनी के शेयरों का आवंटन 13 नवंबर को किया जाएगा। नीलम लिनेन और गारमेंट्स का शेयर 18 नवंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होगा।
कंपनी क्या करती है ?
टेक्सटाइल सेक्टर में ये एक छोटी कंपनी है, इसका हैड ऑफिस महाराष्ट्र में है। नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स आईपीओ एक सॉफ्ट होम फर्निशिंग कंपनी है, जो अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में वैश्विक ग्राहकों को सेवाएं देती है। ये कंपनी रियायती खुदरा दुकानों के लिए बेडशीट, डुवेट कवर, तकिया कवर, तौलिए, दोहर, गलीचे, शर्ट और कपड़े बनाती है।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन भी उपभोक्ता अधिकार के दायरे में: पेंशन विवाद पर आयोग का अहम फैसला, रिटायर्ड कर्मचारी को भी आयोग जाने का अधिकार
महाराष्ट्र में 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
कंपनी की 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भिवंडी और ठाणे में हैं। ये कंपनी अपने प्रोडक्ट घरेलू और इंटरनेशनल कस्टमर को बेचती है। इसके घरेलू ग्राहक अमेजन, विजय सेल्स, मीशो और एमर्सन स्टोर हैं। इंटरनेशनल ग्राहक मॉर्निंग, टीजेएक्स, पेम अमेरिका, लिनक्राफ्ट ऑस्ट्रेलिया, ओशन स्टेट जॉब लॉट, बिग लॉट्स, 99 सेंट्स और यूएस पोलो एसोसिएशन स्टोर हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रोमांस और एक्टिंग के किंग शाहरुख खान का जन्मदिन: 59 साल के हुए किंग खान, जानें आज क्या स्पेशल करेंगे SRK