Indore Metro Train: इंदौर में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दिसंबर से मेट्रो ट्रेन शुरू हो सकती है। मेट्रो कॉर्पोरेशन ने दिसंबर से जून-जुलाई तक रोबोट चौराहे तक मेट्रो ट्रेन चलाने का टारगेट तय किया है।
मेट्रो कॉर्पोरेशन (Indore Metro Train) गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक 17 किलोमीटर के बीच वाले हिस्से में जून 2025 तक कॉमर्शियल रन शुरू करने का टारगेट भी लेकर चल रहा है। बता दें कि इस हिस्से में 16 स्टेशन बनने हैं।
बता दें कि मेट्रो कॉर्पोरेशन ने इंदौर में मेट्रो (Indore Metro Train) का 31.32 किमी का रिंग लाइट रूट तय किया है। इस पर 28 मेट्रो स्टेशन बनना हैं। इसमें सुपर कॉरिडोर में 5.9 किमी के हिस्से में पांच मेट्रो स्टेशन के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर पर इस साल दिसंबर तक कमर्शियल रन शुरू करने की प्लानिंग है।
मेट्रो का ट्रायल रन
प्रायोरिटी कॉरिडोर पर रात में मेट्रो (Indore Metro Train) को चलाकर ट्रायल किया जा रहा है। ऐसे में बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी के साथ कई महत्वपूर्ण परीक्षण किए जा रहे हैं।
भोपाल से पहले इंदौर में दौड़ेगी मेट्रो
एमपी की पहली मेट्रो भोपाल से पहले इंदौर (Indore Metro Train) में दौड़ेगी। इंदौर में मेट्रो का 5 किमी रूट तैयार है। शहर में दिल्ली की टीम नवंबर- दिसंबर में इंस्पेक्शन कर सकती है, उनके अप्रूवल के बाद ही मेट्रो शुरू हो जाएगी। ऐसे में मार्च-अप्रैल 2025 में इंदौर में मेट्रो दौड़ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
वहीं, भोपाल में मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद तक 6.05 किमी लंबा है। इसमें से 6.22 किमी एम्स से सुभाष नगर के बीच का काम साल 2018 में शुरू हुआ था। सुभाषनगर से RKMP स्टेशन तक काम पूरा कर लिया गया है। वहीं, अलकापुरा, AIIMS और DRM मेट्रो स्टेशन के काम अभी चल रहे हैं।
पूर्व सीएम ने किया था ट्रायल
भोपाल (Bhopal Metro Train) में साल 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली मेट्रे ट्रेन का ट्रायल किया था। पूर्व सीएम ने सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया था।
इसके बाद से ही भोपाल में ट्रायल रन किया जा रहा है। भोपाल में सीएमआरएस की टीम अगले साल आएगी। ऐसे में इंदौर में पहले मेट्रो शुरू हो जाएगी।