Fox terror in Chhattisgarh: इन दिनों छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगली लोमड़ी के आतंक से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। बता दें कि जंगली लोमड़ी के हमले (Fox terror in Chhattisgarh) से 6 लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस घटना से लोग डरे हुए हैं।
उत्पाती लोमड़ियों को नहीं पकड़ पा रहा वन विभाग
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग उत्पाती लोमड़ियों को नहीं पकड़ पा रहा है। बताया जा रहा है कि लोमड़ी ने चार बच्चों के साथ-साथ एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति पर भी हमला किया है।
विकासखंड पाली के बतरा और पोड़ी गांव में लोमड़ी ने छह लोगों पर हमला कर दिया। क्षेत्र में लोमड़ी के हमलों से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश भी दिख रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी छह लोगों पर हमला (Fox terror in Chhattisgarh) किया गया है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली में भर्ती कराया गया है। पोड़ी में रहने वाली गीताबाई जंगल में गई थी, जहां लोमड़ी ने उस पर हमला कर दिया।
यह भी पढें- दिवाली पर डिंडौरी में ट्रिपल मर्डर: जमीनी विवाद पर पिता समेत 2 बेटों की हत्या से इलाके में फैली दहशत
बच्चे भी हमले का शिकार
वहीं नगराहीपारा के तीन लोगों में एक बूढ़ा आदमी और बच्चे भी हमले का शिकार हुए। इनमें योगेश कुमार राज (11 वर्ष), अंश वीर मारवी (11 वर्ष) और बुजुर्ग लाला राम मारवी (75 वर्ष) शामिल हैं. सोनसारी के रहने वाले रितु कुमारी (11) और राजेंद्र कुमार टेकाम (13) पर गांव के पास नदी किनारे लोमड़ी के हमले से घायल हो गए। घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बतरा के सरपंच ने इसकी सूचना पाली वन परिक्षेत्र पदाधिकारी को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में लोमड़ी घुस आई है। वन विभाग ने आसपास के गांवों में लोगों को अलर्ट किया और विभाग ने घायलों को 500 रुपये की तत्काल सहायता दी।
यह भी पढें- कैंसर मरीजों के लिए राहत की खबर, इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन दवाएं होंगी सस्ती, सरकार ने दिया आदेश