Chhattisgarh weather Today: छत्तीसगढ़ में दिवाली के दिन यानी गुरुवार को मौसम ड्राई रहेगा। प्रदेश में अधिकतर इलाकों में आज बारिश की संभावना थी, लेकिन अब मौसम में हुए बदलाव के बाद से लोगों को काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में मौसम (Chhattisgarh weather Today) शुष्क रहने से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसी के चलते उमस का भी अहसास होगा। हालांकि प्रदेश में एक दो जगहों पर कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश में कई स्थानों पर बादल रहेंगे।
बादल रहने से ठंड का असर कम
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल रहेंगे। इसके कारण अभी ठंड का असर कम रहेगा। रात के समय में हल्की ठंडी (Chhattisgarh weather Today) का अहसास जरूर होगा। हालांकि ज्यादा ठंडी अभी नहीं पड़ेगी। बता दें कि प्रदेश में अभी पिछले चार दिनों से बादल हैं। इसी के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Happy Diwali Wishes 2024: इन दिवाली स्पेशल मैसेज से अपने करीबियों को दें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, रिश्ता होगा खास
कल से तूफान का असर होगा खत्म
बता दें कि दाना तूफान ने ओडिशा (Chhattisgarh weather Today) में कहर बरपाया है। वहीं इसका असर छत्तीसगढ़ में भी था। हालांकि प्रदेश में कोई जनहानी या नुकसान नहीं हुआ। चक्रवाती तूफान दाना के असर से प्रदेश के दक्षिण इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी के साथ ही प्रदेश में लगातार बादल बने हुए हैं। अब मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 1 नवंबर से प्रदेश में दाना तूफान का असर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: सरगुजा में कांग्रेस नेताओं पर केस: बदहाल सड़क की मांग को लेकर किया था चक्काजाम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 25 पर FIR