रिपोर्ट – शिवेंद्र शुक्ला
MP News: एमपी के छतरपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स दबंगों की दबंगई से इतना परेशान हो गया कि उसने अपना धर्म बदलने के लिए आवेदन दे दिया। कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे छतरपुर के मुकेश यादव ने हिन्दू धर्म छोड़ मुस्लिम धर्म को अपनाने की बात कही है। शपथ पत्र लेकर जनसुनवाई में पहुंचे मुकेश यादव ने कहा कि, दबंगों ने उसके मकान पर कब्जा कर सामान चोरी कर लिया है। यह मामला भी बागेश्वर के गढ़ छतरपुर में एक युवक ने धर्मांतरण की अनुमति मांगी है।
पड़ोसियों से परेशान था युवक
युवक ने बताया कि दबंगों से परेशान होकर वह धर्म परिवर्तन करना चाहता है। इसके लिए जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया है। युवक ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम या अन्य किसी और धर्म को अपनाने की बात कही है। शिकायत सुनकर कलेक्टर ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। दबंग पड़ोसियों से परेशान युवक शिकायत लेकर 20 दिन से भटक रहा था अंत में उसने धर्म परिवर्तन का फैसला किया।
100 रुपए का स्टांप लेकर पहुंचा युवक
युवक का नाम मनोज यादव है वह पीतांबरा मंदिर वार्ड नं. 19 का निवासी है। मुकेश यादव मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा था। मुकेश ने 100 रूपए के स्टांप पेपर पर आवेदन कलेक्टर को दिया जिसमें धर्म परिवर्तन की इजाजत मांगी। युवक ने आवेदन में बताया कि वह अब हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम या किसी दूसरे धर्म को अपनाना चाहता है। उसके दबंग पड़ोसियों से तंग आकर वह ये कदम उठा रहा है। पड़ोसियों ने उसके मकान पर कब्जा जमा लिया है, घर का सामान भी चोरी कर लिया मामले में पुलिस से शिकायत की तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसे और परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के 69 वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ: CM मोहन यादव ने थामी राइफल, 2 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम
धर्म बदलने पर मेरे परिवार से मेरा कोई ताल्लुक नहीं रहेगा
मुकेश ने बताया कि 20 दिन से न्याय के लिए भटक रहा है। कलेक्टर को आवेदन उनसे मांग कि है कि समस्या का समाधान किया जाए, ऐसा नहीं हुआ तो उसे धर्म परिवर्तन की परमिशन दे दी जाए। ताकि वह अपने परिवार से अलग हो सके, धर्म बदलने के बाद वह पड़ोसियों के खिलाफ कोई कदम उठाता है, तो उसके परिवार की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी। इसपर फिलहाल कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं मामले में पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए मकान के 2 कमरों में से एक का ताला खुलवा दिया है। हालांकि मुकेश ने अभी वहां जाने से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें: Mumbai: TATA मेमोरियल हॉस्पिटल के पास मुस्लिम महिला को खाना देने से किया इंकार, अब केस हुआ दर्ज