69th Foundation Day of MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश अपनी गौरवशाली परंपराओं को सहेजते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सीएम ने दशहरे, दीपावली और गोवर्धन पूजा के आयोजन को राज्य की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया। उन्होंने 69वें राज्योत्सव पर मध्य प्रदेशवासियों को बधाई दी। स्थापना दिवस के कार्यक्रम आज से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेंगे। आज पहले दिन बैंड की शानदार प्रस्तुति हुई।
सीएम मोहन यादव ने थामी राइफल
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराकर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की अत्याधुनिक टैंकों और हथियारों की प्रदर्शनी देखी। इसी दौरान सीएम का अलग अंदाज देखने को मिला सीएम मोहन यादव ने खुद राइफल से निशाना लगाया। यह कार्यक्रम राज्य की एकता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन था। जिसमें सेना ने हथियारों के साथ प्रस्तुति दी।
1 नवंबर को अंकित तिवारी कि प्रस्तुति
1 नवंबर को राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर संगीतमय कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान पार्श्व गायक अंकित तिवारी अपने गानों की प्रस्तुति देंगे। जानकारी के मुताबिक, कोई भी रविंद्र भवन में इस खास प्रोग्राम के लिए किसी प्रकार कि टिकट या पास की जरूरत नहीं हैं। कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: भोपाल में मॉर्निंग वॉक पर गए इंजीनियर की अचानक मौत: पुलिस को हार्ट अटैक की आशंका, मौत से पहले बजाई थी शराब दुकान की शटर
2 नवंबर तक चलेंगे कार्यक्रम
- 30 अक्टूबर – मध्य प्रदेश गान, बैंड प्रदर्शन और विकास प्रदर्शनी
- 31 अक्टूबर – लाल परेड ग्राउंड में विकास प्रदर्शनी
- 1 नवंबर – रवीन्द्र भवन में संगीतमय शाम
- 2 नवंबर – गोवर्धन पूजा के दिन गौ-पूजन कार्यक्रम
Advertisements