IPL Mega Auction: आईपीएल में टीमें अपने कौन से खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी और कौन मेगा ऑक्शन में जाएंगे, इसका फैसला 31 अक्टूबर को हो जाएगा। 31 अक्टूबर को शाम बजे से पहले सभी फ्रेंचाइजी रिटेन प्लेयर्स के नाम IPL आयोजन समिति को भेजेंगी। 2021 में बंद किया गया अनकैप्ड रूल इस बार फिर लागू किया गया है। इससे महेंद्र सिंह धोनी को CSK सिर्फ 4 करोड़ में अपने साथ रख सकती है।
10 फ्रेंचाइजी के पास 1200 करोड़ का बजट
मेगा ऑक्शन के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास 1200 करोड़ का बजट है। हर फ्रेंचाइजी के पास 120 करोड़ रुपए हैं।
नया रिटेंशन रूल
IPL मेगा ऑक्शन से पहले अब फ्रेंचाइजी टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी। ज्यादा से ज्यादा 5 इंटरनेशनल और 2 अनकैप्ड प्लेयर शामिल कर सकती हैं। इंटरनेशनल प्लेयर किसी भी देश का हो सकता है, लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ी इंडियन ही होना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर मुंबई इंडियंस ने 5 इंटरनेशनल खिलाड़ी रिटेन किए तो टीम अब किसी अनकैप्ड प्लेयर को ही 6वें खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है। वहीं अगर किसी टीम ने 4 इंटरनेशनल खिलाड़ी रिटेन किए तो वो 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है।
राइट टू मैच कार्ड
IPL मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच यानी RTM कार्ड भी वापस आ गया है। अगर टीमें चाहें तो 6 खिलाड़ी ऑक्शन से पहले रिटेन कर लें या फिर 6 RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं। किसी टीम ने अगर 3 खिलाड़ी रिटेन किए हैं तो उसके पास ऑक्शन में 3 RTM कार्ड बचेंगे।
RTM में 2 ऑप्शन
राइट टू मैच के जरिए कोई भी टीम मेगा ऑक्शन में बिके अपनी टीम के खिलाड़ी को उसी प्राइज में अपने साथ रख सकती है। RTM में ये रूल और जोड़ा गया है कि किसी टीम के RTM कार्ड इस्तेमाल करने पर खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीदने वाली टीम कीमत बढ़ा सकती है।
79 करोड़ में रिटेन कर सकेंगे 6 प्लेयर्स
IPL टीमों की पर्स लिमिट अब 120 करोड़ रुपए कर दी गई है, जो पहले 100 करोड़ थी। पहले खिलाड़ी को रिटेन करने पर 18 करोड़, दूसरे पर 14 करोड़ और तीसरे पर 11 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अगर 3 खिलाड़ी रिटेन किए जाएं, तो कुल 43 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
टीम अगर चौथे खिलाड़ी को रिटेन करेगी तो उसे 18 करोड़ रुपए देने होंगे। 5वें खिलाड़ी के लिए 14 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन करने के लिए 4-4 करोड़ रुपए लगेंगे।
IPL की टीमों ने अगर 5 इंटरनेशनल और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया तो उनके 79 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं अगर टीमों ने 4 इंटरनेशनल और 2 अनकैप्ड प्लेयर्स रिटेन किए तो उनके पर्स से 69 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन करने पर टीम के पर्स से 75 करोड़ खर्च होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2025 में फिर RCB के कप्तान बनेंगे विराट कोहली!
अनकैप्ड प्लेयर रूल से 4 करोड़ में खेलेंगे धोनी
इस बार आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर रूल को वापस लाया गया है। ये नियम 2008 से 2021 तक रहा था। किसी फ्रेंचाइजी ने इसका इस्तेमाल नहीं किया था। इस रूल के मुताबिक अगर किसी भारतीय खिलाड़ी ने 5 साल से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है तो टीमें उसे अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन कर सकेंगी। महेंद्र सिंह धोनी ने भी 5 साल से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। CSK माही को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: 31 अक्टूबर को मना रहे हैं दीपावली, तो ये है पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त