पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में NakulKNath को शामिल कर Congress ने किया डैमेज कंट्रोल? क्या बोले पूर्व सांसद?
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी आने के बाद से ही पार्टी में बवाल मचा है… कई नेताओं की नाराजगी सामने आने के बाद, अब कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की है.. कांग्रेस ने मंगलवार रात को पदाधिकारियों की एक और लिस्ट जारी की… इसमें 25 सदस्यों वाली राजनीतिक मामलों की कमेटी, 5 सदस्यों वाली अनुशासन समिति, 84 सचिव और 36 संयुक्त सचिव शामिल हैं… दूसरी लिस्ट में सबसे खास नाम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का है, नकुल को पहली सूची में जगह नहीं मिली थी… लेकिन मंगलवार को जारी लिस्ट में उन्हें पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में जगह मिली है…. बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद नकुलनाथ ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है… पूर्व सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त नव-नियुक्त पदाधिकारियों को अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं… मुझे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को सौपने के लिए मैं समस्त शीर्ष नेतृत्व का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद प्रेषित करता हूं… आपको बता दें कि पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी के अंदर ही विरोध के सुर देखने को मिले थे.. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि ‘पार्टी को बदहाल करने वाले लोगों को ही कार्यकारिणी में शामिल किया गया है…