Arbitrary Charges on Buses: त्योहारों के सीजन में मध्यप्रदेश से चलने वाली ट्रेनों में इस समय भारी भीड़ है. जिस वजह से बहुत से यात्रियों को घर लौटने के लिए मजबूरन बसों का सहारा लेना पड़ रहा है. लेकिन इस मजबूरी का फायदा कई बसों के संचालक उठा रहे हैं.
घर लौटने या त्यौहार के सीजन में यात्रा करने वालों से बस संचालक कई गुना ज्यादा वसूल रहे हैं. भोपाल से अन्य शहरों में यात्रा के लिए ट्रैवल कंपनियां अपना मनमर्जी किराया वसूल कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक अभी जो किराया लिया जा रहा है वो पिछले महीनों की तुलना में चार गुना अधिक है.
बता दें 30 अक्टूबर तक की स्थिति में जो किराया 700 रूपए से किराया बढ़ाकर 4500 से 5000 रुपए तक पहुंच गया है.
भोपाल से पुणे-मुंबई का टिकट सबसे महंगा
बता दें भोपाल से लखनऊ जाने वाली बेत्रवंती ट्रेवल्स कंपनी का किराया टिकट बुकिंग ऐप पर अधिकतम किराया 5500 रूपए है. जबकि वापसी का किराया 1100 रुपए है.
वहीं दूसरी ओर भोपाल से मुंबई और पुणे (Bhopal To Pune) जाने का किराया इस समय सबसे ज्यादा है. अगर यात्री आम दिनों में भोपाल से मुंबई और पुणे यात्रा करें तो किराया 900-1100 होता है.
जो अब बढ़कर करीब (Bhopal To Mumbai bus charges) 2500 से 5500 वसूल किया जा रहा है. भोपाल से जाने वाली पैसेंजर्स बसों में से ये अभी तक का सबसे ज्यादा किराया है.
यात्री ने परिवहन मंत्री और आयुक्त से की शिकायत
त्योहारी सीजन में बढ़े हुए किराए को लेकर एक यात्री ने कहा कि हरदा से भोपाल चलने वाली बसों में भोपाल से नर्मदापुरम के बीच का किराया वैसे तो 87 रुपए लगता है. जबकि बस संचालक 220 रुपए वसूल रहे हैं.
ट्रेवल कंपनियों का कहना है कि दिवाली से पहले भोपाल से लोगों के लौटने का सिलसिला बढ़ जाता है. दिवाली से एक-दो दिन पहले से बसों में भीड़ बढ़ जाती है और वापसी में लोग कम होते हैं.
हमे सभी यात्रियों को ध्यान में रखते हुए सीटों की एवेबेलिटी रखनी पड़ती है. जिस वजह से आने और जाने के किराए में अंतर रहता है.
कितना लगता है किराया ?
परिवहन विभाग ने प्रति किमी 1.25 रुपए किराया तय किया है। रात के सफर में किराए में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है. यदि बस डीलक्स है और नॉन-एसी है, तो किराया 25 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है.
यदि बस स्लीपर है, तो यह किराया प्रति किमी 40 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है. एसी डीलक्स बस में यह किराया प्रति किमी 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि सुपर लग्जरी बस में यह किराया प्रति किमी 75 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में दो दिन बाद प्रदेश में बढ़ेगी सर्दी, दक्षिणी हिस्से में छाए रहेंगे बादल