PM Modi: देश की पीएम नरेंद्र मोदी ने आज धनतेरस के मौके पर एमपी में पांच नर्सिंग कॉलेजों समेत तीन मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये मेडिकल कॉलेज मंदसौर, नीमच और सिवनी में खोले गए हैं।
तीनों मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 सीटें हैं। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) से उद्घाटन और भूमिपूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए।
मुफ़्त सलाह पाकर लोगों ने बचाए पैसे– PM
पीएम ने कहा- हम देश की जनता को महंगे इलाज के बोझ से मुक्ति दिलाएंगे। देश इस दिशा में आगे बढ़ रहा है, इसके लिए देशभर में 2 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य मंदिर खोले गए हैं। जहां कैंसर जैसी बीमारियों की भी जांच की जा रही है।
जिससे लोग समय पर इलाज शुरू कर सकें। जिससे कई लोगों की जान बच रही है। ई-संजीवनी योजना के तहत अब तक 30 करोड़ लोग विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले चुके हैं। मुफ़्त सलाह पाकर लोगों ने पैसे बचाये हैं।
कोरोना में पूरी दुनिया ने हमारी सफलता देखी- PM
पीएम मोदी ने कहा- कोरोना के समय में पूरी दुनिया ने हमारी सफलता देखी। जो काम आजादी के छह-सात दशकों में नहीं हुआ वह पिछले 10 वर्षों में हुआ है। पिछले 10 सालों में देश में कई नए एम्स और मेडिकल कॉलेज खोले हैं।
इससे पता चलता है कि देश में मेडिकल सीटें भी बढ़ रही हैं। आज मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक में मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इंदौर में एक अस्पताल का उद्घाटन किया गया है। पीथमपुर में ESIC अस्पताल खुला है।
81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये ट्रांसफर
प्रधानमंत्री ने 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी ट्रांसफर की। मध्यप्रदेश के 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।
मध्य प्रदेश में मुख्य आयोजन मंदसौर में हो रहा। इस कार्यक्र मे प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे। मंदसौर से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच पहुंचे। जहां उन्होंने नीमच से झालावाड़ तक फोरलेन निर्माण की घोषणा की।
एमपी सहित 18 राज्यों में स्वास्थ्य परियोजना शुरू
आज धनतेरस और 9वें आयुर्वेद दिवस पर पीएम मोदी ने देशभर में 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजना का उद्घाटन किया। इस दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का दायरा बढ़ाया गया। इसके तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा।
एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार समेत 18 राज्यों में स्वास्थ्य परियोजनाएं शुरू की गईं। इसके साथ ही पीएम ने ऋषिकेश एम्स से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी का भी शुभारंभ किया।
फोरलेन होगा नीमच-झालावाड मार्ग
मंदसौर से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच पहुंचे, यहां उन्होंने नीमच से झालावाड़ तक फोर लेन निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा- अब बाबा रामदेव का पतंजलि संस्थान यहां औषधीय फसलें खरीदेगा। इसके लिए MoU पर हस्ताक्षर किये गए हैं. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए।
51 हजार लोगों को बांटे ज्वाइनिंग लेटर
इससे पहले पीएम मोदी ने देश के 40 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों में 51 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पत्र बांटे थे। पीएम मोदी ने नौकरी पत्र पाने वाले युवाओं से कहा कि आप जनता के सेवक हैं, शासक नहीं। गरीबों और पिछड़े लोगों की सेवा करें। आप ही अगले 25 वर्षों में विकसित भारत बनाएंगे।
करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बना है मंदसौर मेडिकल कॉलेज
केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 7 मई 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। इसमें केंद्र और राज्य सरकार का योगदान 60:40 के रेशियो में है।
महू-नीमच हाईवे पर 17.142 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज की लागत करीब 300 करोड़ रुपए है। यहां पहले चरण में 270 करोड़ 59 लाख रुपये की 17 इकाइयों का निर्माण किया गया।
इसमें भूतल, छात्र छात्रावास, डॉक्टरों का निवास, वाणिज्यिक केंद्र, आर्थोपेडिक ब्लॉक, गेस्ट हाउस सहित तीन मंजिला इमारतें हैं। फिलहाल दूसरे चरण में करीब रु. 55 करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-धनतेरस पर सीएम मोहन की बड़ी घोषणा: 65 साल तक सरकारी सेवाएं दे सकेंगे डॉक्टर