CG News: छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) अमर प्रकाश सावंत को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला मंत्री ओपी चौधरी की बिना अनुमति के उनका पोस्टर लगाने से जुड़ा हुआ है।
यह है सावंत के सस्पेंशन की वजह
इस आदेश के निकलने के बाद अब चर्चा है मंत्री ओपी चौधरी का एक पोस्टर शहर में लगवाया। इस पोस्टर में पटाखे फोड़ने की समय की जानकारी दी गई थी, साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का हवाला दिया गया था। जब मंत्री को इस पोस्टर के बारे में पता चला तो उन्होंने अफसरों की क्लास ले डाली।
इसके बाद टारगेट पर जनसंपर्क अधिकारी सावंत आ गए, इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया (CG News) गया।
निलंबन आदेश में क्या लिखा ?
आदेश में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमर प्रकाश सावंत को प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सावंत को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यानी जीवन निर्वाह भत्ता मिलता (CG News) रहेगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में SAS अफसरों के ट्रांसफर: कई नगर निगम के कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ बदले